Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SA: अंग्रेजों की घर में डूबी लुटिया, 50 साल बाद इस मैदान पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:12 PM (IST)

    इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो गया। पहला मुकाबला लीड्स में 2 सितंबर को खेला गया। साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम केवल 131 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इस दौरान 24.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। उनके नाम लीड्स में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

    Hero Image
    इंग्लैंड ने वनडे में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड। फोटो- रायटर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहले वनडे में हालत खराब दिखी। टीम पहले वनडे मैच ऐसे खेलते हुए दिखी जैसे ये टी20 मैच है। टीम बहुत छोटे से स्कोर पर सिमट गई। कुछ बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया। लीड्स में वनडे खेलते हुए इंग्लैंड ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो गया। पहला मुकाबला लीड्स में 2 सितंबर को खेला गया। साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम केवल 131 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इस दौरान 24.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई।

    लीड्स में सबसे छोटा स्कोर 93 रन

    इसके साथ ही इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में लीड्स के मैदान पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, इससे पहले लीड्स का सबसे छोटा स्कोर 93 रन था, जो टीम ने साल 1975 में बनाया था। 50 साल बाद अंग्रेजों को लीड्स के मैदान में शर्मसार होना पड़ा।

    एक बल्लेबाज पहुंचा 50 के स्कोर तक

    हालांकि इससे पहले टीम ने साल 2003 में यहां पर चार विकेट पर 81 रन बनाए थे, लेकिन ये मैच पूरा नहीं हो पाया था। इस मैच को अधूरा ही मना गया। जब टीम का स्कोर 81 रन था, तब तक टीम 16.3 ओवर ही खेल पाई ​थी। मौजूदा मैच में इंग्लैंड का केवल एक ही बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार सका।

    इंग्लैंड टीम का सबसे कम वनडे स्कोर, जिसमें अर्धशतक शामिल-

    1. 125 बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटाउन, 1981 (आई बॉथम 60)
    2. 127 बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1983 (डी गॉवर 53)
    3. 131 बनाम दक्षिण अफ्रीका, हेडिंग्ले 2025 (जे स्मिथ 54)
    4. 143 बनाम श्रीलंका, दांबुला, 2001 (जी थोर्प 62 नाबाद)

    साउथ अफ्रीकी का घातक गेंदबाजी

    सलामी बल्लेबाज जेमि स्मिथ ने 48 बॉल पर 54 रन की सम्मानजनक पारी खेली। इसके बाद टीम की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 15 रन था जो जॉस बटलर ने बनाया। बाकी के बल्लेबाज केशव महाराज और वियान मुल्डर का सामना नहीं कर सके।

    केशव महाराज ने लिए चार विकेट

    साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। महाराज ने केवल 5.3 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वियान मुल्डर ने तीन विकेट चटकाए। नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी को एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें- England vs South Africa: अहम मैच में साउथ अफ्रीका ने कर दिया कप्तान को किया बाहर! बावुमा के साथ पहले भी हो चुका है ऐसा

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका? ऑस्ट्रेलिया से अगर मैच जीतता है भारत, तो किस टीम से होगी सेमीफाइनल में भिड़ंत,समझें पूरा समीकरण