Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ODI Rankings: शुभमन गिल और रोहित शर्मा का जलवा कायम, ताजा वनडे रैंकिंग में भारत की बादशाहत

    ICC ODI batting rankings भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं हाल में सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर रिकार्ड जीत के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है। हालांकि सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने जीती।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    शुभमन गिल की बादशाहत कायम। इमेज- एक्‍स

     दुबई, पीटीआई: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं, हाल में सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर रिकार्ड जीत के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है। हालांकि, सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने जीती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल (784 रेटिंग अंक) और रोहित (756) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम (739) शीर्ष तीन में शामिल हैं। कोहली के 736 अंक हैं। हाल के महीनों में भारतीय टीम ने वनडे में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव (650) और रवींद्र जडेजा (616) अब भी क्रमश: तीसरे और नौवें नंबर पर बने हुए हैं।

    रोहित और कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन ये दोनों वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं। रोहित और कोहली दोनों ने आखिरी बार फरवरी 2025 में संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वनडे मैच खेला था, जिसमें उन्होंने भारत के खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी।

    ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैके में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में दो विकेट पर 431 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें उसके तीन बल्लेबाज ट्रेविस हेड (142), मिचेल मार्श (100) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 118) ने शतक जड़े। इन तीनों को इस प्रदर्शन की बदौलत रैंकिंग में काफी फायदा मिला है। हेड एक पायदान के सुधार से 11वें स्थान पर, मार्श चार पायदान की छलांग के साथ 44वें स्थान पर और ग्रीन 40 पायदान की छलांग के साथ 78वें स्थान पर पहुंच गए।

    मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग

    • शुभमन गिल: 784
    • रोहित शर्मा: 756
    • बाबर आजम: 739
    • विराट कोहली: 736
    • डेरेल मिचेल: 720
    • चरित असलंका: 719
    • हैरी टैक्टर: 708
    • श्रेयस अय्यर: 704
    • साई होप: 699
    • इब्राहिम जादरान: 676

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल को उपकप्‍तान बनाए जाने पर भड़का भारतीय दिग्‍गज! श्रेयस अय्यर के पक्ष में कही बड़ी बात

    यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की बैटिंग से दुखी होकर कोच के पास रोते हुए पहुंचा था ये क्रिकेटर, अब गुजरात में खेलता है साथ