ICC ने भी माना Jasprit Bumrah की गेंदबाजी का लोहा, दिया खास सम्मान; जानकर हर भारतीय को होगा गर्व
ICC Mens Test Cricketer of the Year 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कद इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार बढ़ता जा रहा है। बुमराह हर साल बेहतर प्रदर्शन करते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द मंथ चुना गया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कद इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार बढ़ता जा रहा है। बुमराह साल दर साल अपने प्रदर्शन में इजाफा करते जा रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद बुमराह को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द मंथ चुना गया था। अब आईसीसी ने बुमराह को एक और बड़ा सम्मान दिया है। जसप्रीत बुमराह को 2024 के लिए आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
2023 के अंत में हुई बुमराह की वापसी
पीठ की चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद बुमराह ने 2023 के अंत में वापसी की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू परिस्थितियों में अहम भूमिका निभाई और भारत ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की विदेशी परिस्थितियों में भी वह स्टार बनकर उभरे।
2024 में बुमराह ने लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
- जसप्रीत बुमराह 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
- उन्होंने पिछले साल खेले 13 टेस्ट की 26 पारियों में 71 शिकार किए।
- इस दौरान उनकी औसत 14.92 की और इकॉनमी 2.96 की रही।
- 2024 में बुमराह ने 5 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया।
- बीते साल एक टेस्ट मैच में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 9/91 रहा।
One name shines the brightest amongst a glittering list of nominees 💎
Head here to know the winner ➡️ https://t.co/GnpFoJDs0g pic.twitter.com/lgsn7mH8uf
— ICC (@ICC) January 27, 2025
बुमराह ने खास क्लब में मारी एंट्री
पिछले साल 71 विकेट लेते ही बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद एक कैलेंडर ईयर में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। इतना ही नहीं बुमराह टेस्ट इंतिहा में एक कैलेंडर ईयर में 70+ विकेट लेने वाले 17 गेंदबाज बने।
'Game Changer' Jasprit Bumrah is awarded the ICC Men's Test Cricketer of the Year 2024 🥁🥁
Bumrah took 71 wickets at a stunning average of 14.92, finishing as the highest wicket taker in Test cricket in 2024.#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/WHUciUK2Qb
— BCCI (@BCCI) January 27, 2025
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah को ऑस्ट्रेलिया में झंडे गाड़ने का मिला इनाम, BCCI ने नहीं ICC ने दिया बड़ा तोहफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।