Jasprit Bumrah को ऑस्ट्रेलिया में झंडे गाड़ने का मिला इनाम, BCCI ने नहीं ICC ने दिया बड़ा तोहफा
ICC Mens Player of the Month बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 32 विकेट चटकाए थे। बुमराह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। बुमराह को अब इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। आईसीसी ने बुमराह को सम्मानित किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहतरीीन रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए थे।
बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। बुमराह को अब इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। बीसीसीआई नहीं आईसीसी ने बुमराह को सम्मानित किया है। पैट कमिंस और डेन पैटर्सन को पछाड़ते हुए बुमराह को दिसंबर का आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
Say hello 👋 to the ICC Men's Player of the Month for December 2024! 🔝
A round of applause for Jasprit Bumrah! 👏 👏 #TeamIndia pic.twitter.com/2ZpYHVv2L1
— BCCI (@BCCI) January 14, 2025
दिसंबर में बुमराह ने खेले 3 टेस्ट
- दिसंबर 2024 की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने इस महीने में 3 टेस्ट खेले।
- इस दौरान उन्होंने 14.22 की औसत से 22 विकेट झटके।
- एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 4 शिकार किए थे।
- सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में हुआ था।
- इस टेस्ट की पहली पारी में बुमराह की झोली में 6 विकेट आए थे।
- दूसरी पारी में भी भारतीय तेज गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन जारी रहा था और उन्होंने 3 सफलताएं प्राप्त की थीं।
- मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भी बुमराह ने पिछले प्रदर्शन को दोहराया था।
- पहली पारी में भारतीय उपकप्तान ने 4 और दूसरी पारी में 5 प्लेयर्स को पवेलियन की राह दिखाई थी।
-
A record-breaking performance in December earns a prolific pacer the ICC Men's Player of the Month award 🏅
More ⬇https://t.co/hJEvi7Ycwg pic.twitter.com/lQHGmxhDwS
— ICC (@ICC) January 14, 2025आखिरी टेस्ट में चोटिल हुए बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह ने 151.2 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल आर 2 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे।
उन्होंने पीठ में ऐंठन की बात कही थी। ऐसे में बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। उनकी चोट को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि, वह अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
Good. Better. B̷e̷s̷t̷ 𝗝𝗔𝗦𝗣𝗥𝗜𝗧 𝗕𝗨𝗠𝗥𝗔𝗛 🫡🐐#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/YZlZFwepZM
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 14, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।