Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Mens Player Rankings: अर्शदीप-बिश्नोई की गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार, अभिषेक शर्मा टॉप पर

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:06 PM (IST)

    भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुधवार को जारी नवीनतम आइसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश छठे और 10वें स्थान पर पहुंच गए। वरुण चक्रवर्ती चौथे स्थान के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं जबकि बिश्नोई अर्शदीप और अक्षर पटेल एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश छठे 10वें और 13वें स्थान पर हैं।

    Hero Image
    कप्‍तान सूर्या छठे पायदान पर। इमेज- बीसीसीआई

     पीटीआई, दुबई: भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुधवार को जारी नवीनतम आइसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: छठे और 10वें स्थान पर पहुंच गए। वरुण चक्रवर्ती चौथे स्थान के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं जबकि बिश्नोई, अर्शदीप और अक्षर पटेल एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: छठे, 10वें और 13वें स्थान पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिलक वर्मा दूसरे नंबर पर

    बल्लेबाजी रैकिंग में अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि तिलक वर्मा दूसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे पायदान पर हैं। एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे यशस्वी जायसवाल एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर हैं। वह एशिया कप के लिए पांच रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं।

    संजू को हुआ फायदा

    रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन दोनों एक-एक स्थान के फायदे से 26वें और 34वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या 252 रेटिंग अंक के साथ नंबर एक ऑलराउंडर बने हुए हैं। यूएई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय सीरीज की समाप्ति के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग जारी की गई है। पाकिस्तान ने फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर त्रिकोणीय सीरीज जीती।

    शुभमन गिल टॉप पर

    एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल नंबर एक पर बरकरार हैं। कप्तान रोहित शर्मा (दूसरे), विराट कोहली (चौथे) और श्रेयस अय्यर (आठवें) की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं आया है। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव एक स्थान के नुकसान से चौथे जबकि रवींद्र जडेजा दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी दो-दो स्थान के नुकसान से क्रमश: 14वें और 15वें स्थान पर हैं।

    मेंस टी20I रैंकिंग

    • अभिषेक शर्मा: 829
    • तिलक वर्मा: 804
    • फिल सॉल्‍ट: 791
    • जोस बटलर: 772
    • ट्रेविस हेड: 771
    • सूर्यकुमार यादव: 739
    • पथुम निसंका: 730
    • टिम सीफर्ट: 725
    • कुसल परेरा: 687
    • टिम डेविड: 676

    मेंस वनडे रैंकिंग

    • शुभमन गिल: 784
    • रोहित शर्मा: 756
    • बाबर आजम: 739
    • विराट कोहली: 736
    • डेरेल मिचेल: 720
    • चरिथ असलंका: 716
    • हैरी टेक्टर: 708
    • श्रेयस अय्यर: 704
    • साई होप: 699
    • इब्रहिम जादारान: 676

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Prize Money: जीतने वाली टीम होगी मालामाल, हारने पर भी मिलेंगे करोड़ों रुपये

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के बीच पाकिस्‍तान को मिली बड़ी खुशखबरी, ट्राई सीरीज में जीत का ICC से मिला इनाम