Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 के बीच पाकिस्‍तान को मिली बड़ी खुशखबरी, ट्राई सीरीज में जीत का ICC से मिला इनाम

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:37 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के बीच पाकिस्‍तान टीम के लिए गुड न्‍यूज सामने आई है। ट्राई सीरीज जीतने वाली पाकिस्‍तान टीम को अब इसका फायदा मिला है। टीम आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल प्‍लेयरच रैंकिंग में टॉप पर है। पाकिस्‍तान अफगानिस्‍तान और यूएई के बीच यह ट्राई सीरीज खेली गई थी। फाइनल में पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को 75 रन से शिकस्‍त दी थी।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को हराया था। इमेज- आईसीसी, एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के बीच पाकिस्‍तान टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में खत्‍म हुई ट्राई का खिताब पाकिस्‍तान ने अपने नाम किया था। पाकिस्‍तान को अब इस जीत का फायदा मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल प्‍लेयरच रैंकिंग में टॉप पर है। पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और यूएई के बीच यह ट्राई सीरीज खेली गई थी। फाइनल में पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को 75 रन से शिकस्‍त दी थी। पाकिस्‍तान के गेंदबाजों को भी इसका फायदा मिला है।

    शाहीन ने लगाई छलांग

    बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम फाइनल में दो विकेट लेने की बदौलत सात पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर आ गए हैं, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर हैं, जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद इस टूर्नामेंट में दो मैचों में छह विकेट लेने के बाद 39 पायदान ऊपर चढ़कर 27वें स्थान पर हैं।

    मोहम्मद नवाज को उनके 10 विकेटों के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज को टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की सूची में 13 पायदान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंचने का इनाम मिला। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी टॉप पर बने हुए हैं।

    जमान को हुआ फायदा

    पाकिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज फखर जमान टी20I बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में सबसे आगे हैं। ट्राई सीरीज में 155 रन बनाने के बाद वह 9 पायदान चढ़कर 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीलंका के कुसल परेरा हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद अर्धशतक की बदौलत तीन पायदान चढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सिकंदर रजा टी20I ऑलराउंडरों की सूची में तीन पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

    ताजा वनडे रैंकिंग में भी काफी बदलाव आया है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका द्वारा 2-1 से जीती गई सीरीज के बाद बढ़त हासिल की है। जोफ्रा आर्चर ने सीरीज में 8 विकेट चटकाए थे।

    उन्हें वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 16 स्थान की छलांग लगाई है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। आर्चर नंबर 1 वनडे गेंदबाज केशव महाराज से केवल 26 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 8 विकेट लेकर रैंकिंग में टॉप स्थान बरकरार रखा है।

    आर्चर के साथी आदिल राशिद वनडे गेंदबाजों की इसी सूची में सात स्थान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट पांच स्थान के सुधार के साथ 19वें स्थान पर, जोस बटलर सात स्थान के सुधार के साथ 35वें स्थान पर और जैकब बेथेल 56 स्थान के सुधार के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच का रोमांच हुआ खत्म! दुबई में होने वाले मुकाबले के अभी तक नहीं बिके पूरे टिकट, इतनी है प्रीमियम सीट की कीमत