Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Men Test Batting Ranking: विलियमसन ने टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया दूसरा स्थान, अश्विन नंबर वन गेंदबाज

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 04:52 PM (IST)

    ताजा जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में विलियमसन को कुल 51 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। अब विलयमसन का कुल 883 अंक हो गया है। वह लाबुशेन से मजह 32 अंक पीछे है ...और पढ़ें

    Hero Image
    केन विलियमसन को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा। फोटो आईसीसी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले केन विलियमसन को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है। विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन काबिज हैं। विलियमसन ने इस सीरीज में छठा दोहरा शतक लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि ताजा जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में विलियमसन को कुल 51 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। अब विलयमसन का कुल 883 अंक हो गया है। वह लाबुशेन से मजह 32 अंक पीछे हैं। लाबुशेन के कुल 915 हैं। स्टीव स्मिथ (3), जो रूट (4), बाबर आजम (5) और ट्रैविस हेड (6) सभी एक स्थान नीचे खिसक गए हैं, जबकि श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (10वें) स्थान पर हैं। करुणारत्ने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तीन अर्धशतक लगाए हैं।

    ऋषभ पंत 9वें स्थान पर

    बात की जाए भारतीय बल्लेबाजों की तो ऋषभ पंत 9वें स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह 10वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली 13वें स्थान पर हैं।

    गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर

    टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तीसरे, कागिसो रबाडा चौथे स्थान पर, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह सातवें और रवींद्र जडेजा 9वें पायदान पर हैं।

    बता करें कि जून में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। यह फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 2021 में न्यूजीलैंड ने विलियमसन की कप्तानी में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती था।

    यह भी पढ़ें- ICC Men's Bowling odi Ranking: मोहम्मद सिराज से छिनी नंबर-1 की कुर्सी, ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने हथियाई