ICC Men's Bowling odi Ranking: मोहम्मद सिराज से छिनी नंबर-1 की कुर्सी, ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने हथियाई
ICC Mens Bowling odi Ranking बुधवार को जारी हुई आईसीसी की बॉलिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं। वहीं सि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC Men's Bowling odi Ranking: आईसीसी ने मेंस वनडे अंतरराष्ट्रीय बॉलिंग की रैंकिंग जारी की है। इस ताजा रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाजों ने सिराज की जमकर धुनाई की थी। इसके चलते उन्हें रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
बता दें कि बुधवार को जारी हुई आईसीसी की बॉलिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं। वहीं, सिराज अब तीसेर पायदान पर खिसक गए हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट मौजूद हैं। दूसरे वनडे मैच में ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की पिटाई की थी। इसके चलते सिराज को नंबर वन की कुर्सी गंवानी पड़ी थी।
मिचेल स्टार्क को भी मिला फायदा
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने का फायदा मिचेल स्टार्क को मिला है। वह मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। पांचवें नंबर पर अफगानिस्तान के करामाती खान राशिद खान हैं। सिराज के अलावा टॉप टेन में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं शामिल है।
शुभमन गिल तीसरे स्थान पर मौजूद
बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर हैं। भारत के शुभमन गिल पांचवें स्थान हैं। विराट कोहली आठवें नबंर पर मौजूद हैं। इसके बाद नौवें स्थान पर रोहित शर्मा काबिज हैं। 20वें स्थान पर चोटिल श्रेयस अय्यर हैं।
हार्दिक पांड्या 19वें स्थान
बात की जा जाए वनडे में टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों की तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर-1 पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की इस लिस्ट में भारत का कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 19वें स्थान पर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।