Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: Atif Aslam ने पाकिस्‍तान की सड़कों पर कूदकर गाया गाना, ICC ने लांच किया थीम सांग- Video

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 04:22 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान में अपने गानों से थूम मचाने वाले गायक आतिफ असलम ने इसी महीने से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का थीम सॉन्ग गाया है। इसके लिए असलम ने पाकिस्तान की सड़कों से लेकर स्टेडियम तक चक्कर काटे। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पाकिस्तान के अलावा दुबई में भी इसके मैच खेले जाएंगे।

    Hero Image
    आईसीसी ने लॉन्च किया चैंपियंस ट्रॉफी का थीम सॉन्ग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इसी महीने की 19 तारीख से पाकिस्तान और दुबई की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। काफी विवादों और तैयारी में लेट लतीफी के साथ पाकिस्तान इस आयोजन के लिए तैयार है। आईसीसी ने शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के थीम सॉन्ग को बी लॉन्च कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम ने ये गाना गाया है और इस गाने के बोल हैं 'जीतो बाजी खेल के'। इस गाने को प्रोड्यूस किया है अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने और इसे लिखा है अदनान धूल-असफंदयार असद की जोड़ी ने। इस गाने को पाकिस्तान की गलियों, स्टेडियम में शूट किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने वनडे से अचानक लिया संन्यास

    भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार

    आतिफ ने इस मौके पर कहा है कि वह क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और भारत-पाकिस्तान मैच का हमेशा से इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था। मैं इस खेल को समझता हूं और मुझे इस खेल का जुनून है। एक फैन के तौर पर जब दर्शक मैदान पर चीयर करते हैं तो मैं उनसे अपने आप को जोड़ सकता हूं। मुझे खासतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार रहता है जो भावनाओं से भरा रहता है।"

    आतिफ वो सिंगर हैं जिन्होंने भारत में भी अपने गानों से धूम मचाई थी। उनके कई गाने आज भी भारत में काफी मशहूर हैं। इस गाने में भी आतिफ ने कोशिश है कि वह अपी गायकी से दर्शकों का मनोरंजन कर सकें।

    मंच है तैयार

    भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना किया था। इसका कारण सुरक्षा थी। इसी के चलते काफी विवाद हुआ था और फिर आईसीसी ने फैसला किया कि भारत के मैच दुबई में कराए जाएंगे। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में भी पहुंचता है तो भी ये मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

    यह भी पढ़ें-  Champions Trophy Countdown: 8 साल पहले जब भिड़े थे IND-PAK, किसने बनाए थे सबसे ज्यादा रन और झटके विकेट?