Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचा तो कहां खेलेगा मैच? जानें कितने बजे शुरू होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 08:27 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस बार कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। करीब 28 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। साल 1996 में पाकिस्तान की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। साल 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। फाइनल में भारत को पटखनी दी थी।

    Hero Image
    दुबई में भारत खेलेगा अपने सारे मुकाबले। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कब और कहां होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। जबकि, अन्य टीमें पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में अपने मैच खेलेंगी। इस बीच बड़ा सवाल मन में आता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कितने बजे से शुरू होंगे। खास तौर पर भारत में बैठकर मैच को कितने बजे से लाइव देखा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट पर खेला जाएगा। आईसीसी ने मैच शुरू होने का जो वक्त बताया है कि उसके अनुसार भारत में दोपहर डेढ़ बजे से मुकाबला देखा जा सकता है। यानी इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा ​और फिर मैच शुरू हो जाएगा। वनडे मैच अगर पूरा चलता है तो वो करीब आठ घंटे का होता है, इस हिसाब से भारत में मैच करीब साढ़े नौ बजे तक देखा जा सकता है।

    समय का अंतर

    यानी जब से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, उसके बाद आपकी हर शाम मैच देखने में ही गुजरेगी। अच्छी बात ये है कि हर दिन एक ही मैच होगा, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। इसके बाद एक और सवाल उठता है ​क्या पाकिस्तान और दुबई में जो मैच होंगे, उसमें कुछ फर्क देखने के लिए मिलेगा। वैसे तो पाकिस्तान और दुबई के समय में करीब एक घंटे का अंतर है।

    भारत कहां खेलेगा अपने मुकाबले

    पाकिस्तान का समय पहले चलता है। वहीं, भारत पाकिस्तान से आधे घंटे आगे चलता है। इस हिसाब से देखें तो भारत और दुबई में करीब डेढ़ घंटे का अंतर है, लेकिन अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से इसका मैच के समय पर कोई भी असर नहीं होगा। यानी भारत में सारे मैच डेढ़ बजे से ही शुरू होंगे। अब कुछ सवाल और हैं जैसे भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचा तो वह अपने मुकाबले कहां खेलेगा?

    सेमीफाइनल और फाइनल कहां होंगे?

    आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार, एक सेमीफाइनल लाहौर (पाकिस्तान) में और दूसरा दुबई में होगा। फाइनल का आयोजन लाहौर में ही होगा।

    यदि भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया तो क्या होगा?

    यदि भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह अपना मैच दुबई में खेलेगा।

    यदि भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया तो क्या होगा?

    ऐसी स्थिति में, खिताबी मुकाबला लाहौर में नहीं बल्कि दुबई में होगा, चाहे प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो।