Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: धोनी के बाद रोहित दिलाएंगे ट्रॉफी? एक क्लिक में पढ़ें Team India का पूरा शेड्यूल

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 India Schedule) का आगाज 19 फरवरी 2025 से होगा। जहां गत चैंपियन पाकिस्तान की टीम 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान की टीम का इसके बाद भारत से दुबई में 23 फरवरी को सामना होगा। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 24 Dec 2024 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    India's Schedule for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक कब भिड़ेंगे?

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 India's Schedule: भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में आपस में भिड़ेगी। बता दें कि मंगलवार यानी 24 दिसंबर 2024 को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। आइए जानते हैं Champions Trophy 2025 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India's Schedule for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक कब भिड़ेंगे?

    दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 India Schedule) का आगाज 19 फरवरी 2025 से होगा। जहां गत चैंपियन पाकिस्तान की टीम 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान की टीम का इसके बाद भारत से दुबई में 23 फरवरी को सामना होगा। वहीं,  पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। 

    अगर बात करें भारतीय टीम के शेड्यूल की तो बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में मैच खेलकर टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च 2025 को दुबई में खेलेगी।

    तारीख भारतीय टीम vs टीम 2 स्थान
    20 फरवरी 2025 भारत बनाम बांग्लादेश दुबई
    23 फरवरी 2025 भारत बनाम पाकिस्तान दुबई
    2 मार्च 2025 भारत बनाम न्यूजीलैंड दुबई
    4 मार्च 2025 - (अगर सेमीफाइनल 1 में पहुंची) दुबई

    हाइब्रिड मॉडल पर होगा Champions Trophy 2025

    इससे पहले आईसीसी ने गुरुवार को ये बताया था कि भारत और पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसका मतलब है कि दोनों टीमें अब किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देश का दौरा नहीं करेगी और दोनों टीमों के बीच किसी तटस्थ स्थान पर मैच खेले जाएंगे। यह नियम 2024-27 तक लागू रहेगा। 

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 23 फरवरी को होगी भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर, आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल

    भारत के ग्रुप-ए में कौन-कौन सी टीमें शामिल?

    • पाकिस्तान 
    • बांग्लादेश
    • न्यूजीलैंड

    ICC T20 World Cup में आखिरी बार आपस में भिड़े थे भारत-पाक

    आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के मैच में न्यूयॉर्क में आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ी थी, जहां 'मैन इन ब्लू' ने 6 रन से मैच जीतकर टाइटल अपने नाम किया। इससे पहले दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में 2023 विश्व कप के दौरान आपस में टकराई थी, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 विकेट से धूल चटाई थी।

    यह भी पढ़ें: ICC से भी तेज चल रहा इंग्‍लैंड क्रिकेट, Champions Trophy 2025 का शेड्यूल आने से पहले ही किया टीम का एलान

    धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 में जीती थी ICC Champions Trophy 

    भारतीय टीम ने अब तक केवल एक ही बार आईसीसी चैंपियंस ट्र्रॉफी का खिताब जीता है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई थी। इससे पहले साल 2002 में भारतीय टीम ने पहली बार श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से यह खिताब जीता था।