Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेन स्टोक्स को रुलाने वाला T20 World Cup 2024 में करेगा कमेंट्री, दिनेश कार्तिक भी थामेंगे माइक, देखिए कमेंटेटरों की पूरी लिस्ट

    Updated: Fri, 24 May 2024 05:50 PM (IST)

    इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पहली बार अमेरिका किसी तरह का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। इसके लिए उसने कुछ मैदानों को तैयार किया है। आईसीसी ने कमेंटेटरों की लिस्ट जारी की है उसमें एक अमेरिकी भी है जो इस वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेगा। उनके अलावा भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इसमें हिस्सा लेंगे।

    Hero Image
    आईसीसी ने जारी की कमेंटटरों की लिस्ट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारी भी शुरू हो गई हैं। आईसीसी भी इसके लिए तैयार है। आईसीसी ने शुक्रवार को इस टूर्नामेंट में कमेंट्री करने वाले दिग्गजों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई पूर्व टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पहली बार अमेरिका किसी तरह का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। इसके लिए उसने कुछ मैदानों को तैयार किया है। आईसीसी ने कमेंटेटरों की लिस्ट जारी की है उसमें एक अमेरिकी भी है जो इस वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेगा।

    यह भी पढ़ें- 'इंतजाम कर दिया है...' Virat Kohli के फैन को मिला फ्री खाना, 1568 KM दूरी तय करके पहुंचा था मैच देखने

    दिनेश कार्तिक को भी मिली जगह

    हाल ही में अपने करियर को अलविदा कहने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस वर्ल्ड कप में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। कार्तिक ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला और इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। वेस्टइंडीज को 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स पर चार गेंदों पर चार छक्के मार इंग्लैंड से विश्व चैंपियन बनने का मौका छीन लिया था।

    इसके बाद बेन स्टोक्स बीच मैदान पर बैठकर रोने लगे थे। वह काफी दिनों तक सदमे में रहे थे। आज भी क्रिकेट की दुनिया में इस ओवर को याद किया जाता है। उनके अलावा एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ भी कमेंट्री करते दिखाई देंगे। ये दोनों साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतन वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। फिंच उस टीम के कप्तान थे। पूर्व महिला क्रिकेटर इबोनी रेनफोर्ड ब्रेंट और लिसा स्थालेकर को भी कमेंट्री टीम में जगह मिली है।

    इन दिग्गजों का नाम भी शामिल

    रवि शास्त्री, हर्षा भोगले नासिर हुसैन, इयान स्मिथ,मेल जोंस, इयान बिशॉप भी वर्ल्ड कप में कमेंट्री करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग,सुनील गावस्कर, रमीज राजा, ऑयन मॉर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी टी20 वर्ल्ड कप में माइक थामेंगे। अमेरिका के जेम्स ओ ब्रायन अपना कमेंट्री डेब्यू करेंगे।

    यह भी पढ़ें- 'मुझको प्यार का इजहार करने दो', दो दिन में ही छा गया T20 World cup 2024 का प्रोमो, फैंस हुए गदगद

    comedy show banner
    comedy show banner