Ibrahim Zadran Net Worth: चैंपियंस ट्रॉफी में चमके इब्राहिम जादरान जीते हैं लग्जरी लाइफ, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जादरान ने 146 गेंदों का सामना किया और 177 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके साथ जादरान ने कई रिकॉर्ड बनाए। वह चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जादरान ने 121.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया और 177 रन बनाए।
अपनी इस पारी में इब्राहिम जादरान ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। वह चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं वह विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले इकलौते अफगानी प्लेयर हैं।
करोड़े के मालिक हैं जादरान
इब्राहिम जादरान की इस तूफानी पारी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि उनकी नेटवर्थ क्या है। जादरान कैसी लाइफ जीते हैं। तो आपको बता दें कि वह करोड़ों के मालिक हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं। इब्राहिम जादरान का जन्म 12 दिसंबर 2001 को खोस्त, अफगानिस्तान में हुआ था।
वह इन दिनों अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर हैं। 2024 तक उनकी कुल संपत्ति $3 मिलियन (करीब 26 करोड़) आंकी गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा वह लीग क्रिकेट से भी कमाई करते हैं। इतना नहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी भारी-भरकम कमाई होती है।
ये भी पढ़ें: AFG vs ENG: 'जब भी उससे बात करता हूं तो...' 146 गेंद पर 177 रन की पारी खेलने के बाद जादरान ने इस शख्स को कहा थैंक्स
𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃𝐒 𝐆𝐀𝐋𝐎𝐑𝐄 𝐈𝐍 𝐋𝐀𝐇𝐎𝐑𝐄! 🤩@IZadran18 (177) now holds the record for the highest individual score in ODIs for Afghanistan, having broken his own previous record of 162 runs. 👏
Additionally, he has topped the charts for high scores in the ICC Champions… pic.twitter.com/TJGMhlVHt1
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
खोस्त में पले-बढ़े इब्राहिम जादरान को अपने क्रिकेट परिवार से प्रेरणा मिली। उनके चाचा नूर अली जादरान एक प्रोफेशनल क्रिकेटर थे। उन्हेंने इब्राहिम की खेल में रुचि जगाई। चचेरे भाई मुजीब उर रहमान सहित परिवार के सदस्यों के साथ नियमित प्रैक्टिस ने उन्हें अपने स्किल को निखारने में मदद की।
वनडे में इब्राहिम जादरान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 35 मैच खेले हैं। इस दौरान 35 पारियों में उन्होंने 51.06 की औसत और 83.15 की स्ट्राइक रेट से 1634 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक के साथ ही 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 177 रन है। उन्होंने 11 नबंवर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।