Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs ENG: 'जब भी उससे बात करता हूं तो...' 146 गेंद पर 177 रन की पारी खेलने के बाद जादरान ने इस शख्स को कहा थैंक्स

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 07:17 PM (IST)

    इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में बुधवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ 106 गेंदों पर उन्‍होंने शतक जड़ा। शतक तक पहुंचने के लिए जादरान ने 6 चौकों और 3 छक्‍कों का सहारा लिया। यह जादरान के वनडे करियर का छठा शतक है। जादरान ने 134 गेंदों पर 150 रन पूरे किए। उन्‍होंने 146 गेंद पर 177 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    Ibrahim Zadran ने राशिद खान को दिया धन्यवाद।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करो या मरो के मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने रिकॉर्ड पारी खेली। मुश्किलों से घिरी टीम के लिए 147 गेंद पर 177 रन की मैराथन पारी खेली। इसकी बदौलत टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉक-आउट मुकाबले में 325 रन का स्कोर बनाया। जादरान ने अपनी पारी के लिए राशिद खान को धन्यवाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारी के बाद जादरान ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं है, मैं 7 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आया हूं, लेकिन मैंने पिछले 1 साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेला था। मुझसे उम्मीदें थीं और मैंने अच्छा खेला। मैंने खुद को दबाव में नहीं रखा और मैंने इस पारी का लुत्फ उठाया। मैंने अपना समय लेने की कोशिश की, मैंने अपनी बुनियादी बातों पर काम किया, मैं कुछ भी अतिरिक्त नहीं सोचना चाहता। मैं अनुशासित रहने की कोशिश करता हूं।

    राशिद खान को कहा थैंक्स

    शतकवीर ने आगे कहा, यूनिस खान (यूनिस खान चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के मेंटर हैं) हमारे साथ अपना अनुभव साझा कर रहे हैं, उन्होंने पाकिस्तान में बहुत क्रिकेट खेला है। मैंने पहले मैच में रन नहीं बनाए। वह पिछले कुछ सालों से जोनाथन ट्रॉट के साथ हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अच्छा खेल रहे हो, तुम्हें एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। खेल से पहले, मैंने राशिद के साथ बातचीत की और जब भी मैं उनसे बात करता हूं, मैं रन बनाता हूं। जब मैंने शतक बनाया तो मैंने राशिद को धन्यवाद दिया।

    जादरान ने रचा इतिहास

    बता दें कि इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में बुधवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ 106 गेंदों पर उन्‍होंने शतक जड़ा। शतक तक पहुंचने के लिए जादरान ने 6 चौकों और 3 छक्‍कों का सहारा लिया। यह जादरान के वनडे करियर का छठा शतक है। जादरान ने 134 गेंदों पर 150 रन पूरे किए। उन्‍होंने 146 गेंद पर 177 रन की पारी खेली।

    इस पारी के दौरान 12 चौके और छह छक्‍के शामिल थे। जादरान विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान ने लाहौर में अंग्रेजों को रुलाया, ताबड़तोड़ शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी