IPL 2025: 18वें सीजन से पहले आई बड़ी खबर, जानें कैसे फ्री में ले पाएंगे आईपीएल का मजा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की 22 मार्च से शुरुआत होगी। पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस को आईपीएल 2025 का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच उनके लिए अच्छी खबर भी सामने आ गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की 22 मार्च से शुरुआत होगी। पहले मैच में चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर होगी।
यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस को आईपीएल 2025 का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच उनके लिए अच्छी खबर भी सामने आ गई है। अब क्रिकेट प्रेमी फ्री में आईपीएल का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव है।
वायकॉम 18 और स्टार इंडिया का मर्जर हुआ
हाल ही में वायकॉम 18 और स्टार इंडिया का मर्जर हुआ है। इसे जियोस्टार कहा जाता है। अब जियो अपने कस्टमर के लिए खास प्लान लेकर आया है। इस प्लान के तहत 299 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान वाली नई सिम लेने पर आईपीएल का मजा फ्री में लिया जा सकता है।
अगर आपके पास पहले से जियो की सिम है तो 299 का रिचार्ज कराने पर जियोहॉटस्टार पर लीग का 18वां सीजन फ्री में देखा जा सकता है। इस ऑफर में आपको 90 दिन तक टीवी और मोबाइल पर जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। इस पैक का नाम जियो हॉटस्टार पैक है। इतना ही नहीं 2जीबी पर डे प्लान वाले यूजर्स को अनलमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।
Jio के अनलिमिटेड ऑफर में क्या शामिल है?
- टीवी/मोबाइल पर 4K में 90-दिनों तक मुफ्त JioHotstar
- 50-दिनों तक मुफ्त JioFiber/AirFiber ट्रायल कनेक्शन घर के लिए
JioAirFiber में शामिल हैं
- 800 से अधिक टीवी चैनल
- 11 से अधिक OTT ऐप्स
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 का सबसे महंगा और सस्ता कप्तान कौन? एक क्लिक में देखें 10 कप्तानों की सैलरी की पूरी लिस्ट
अनलिमिटेड WiFi ऑफर का लाभ कैसे उठाएं?
17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच नया Jio सिम खरीदें या रिचार्ज करें। मौजूदा Jio सिम यूजर 299 रुपये (1.5GB/दिन या अधिक) या उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज करें। नए Jio सिम यूजर 299 रुपये (1.5GB/दिन या अधिक) या उससे अधिक के प्लान के साथ नया Jio सिम प्राप्त करें। जिन यूजर ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे 100 रुपये के ऐड-ऑन पैक का विकल्प चुन सकते हैं। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 से 90 दिनों के लिए एक्टिव होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।