Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Pak: भारत-पाकिस्‍तान के बीच 18 साल बाद खेला जाएगा टेस्‍ट मैच! समझें पूरा समीकरण

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 03:58 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज से टेस्‍ट सीरीज का आगाज हुआ। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पाकिस्‍तान के कप्तान शान मसूद ने बड़ा दावा किया। उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम WTC फाइनल 2025 खेलने की इच्छा रखती है। भारतीय टीम भी फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्‍तान ने 2007 में खेला था आखिरी टेस्‍ट मैच। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज से टेस्‍ट सीरीज का आगाज हुआ। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। करीब 8 महीने बाद टेस्‍ट मैच खेल रही पाकिस्‍तान टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज से पाक टीम के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 अभियान की फिर से शुरुआत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान ने अब तक नहीं खेला WTC का फाइनल

    बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पाकिस्‍तान के कप्तान शान मसूद ने बड़ा दावा किया। उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम WTC फाइनल 2025 खेलने की इच्छा रखती है। पाकिस्‍तान ने अब तक WTC का फाइनल नहीं खेला है।पहले दो फाइनल भारत-न्यूजीलैंड (2021) और भारत और ऑस्ट्रेलिया (2023) ने खेले थे।

    अगर पाकिस्‍तान टीम फाइनल में पहुंचती है तो उसकी टक्‍कर WTC 2025 के फाइनल में भारतीय टीम से हो सकती है। भारतीय टीम ने अभी तक 9 में से 6 मैच जीते हैं और टीम अंक तालिका में टॉप पर है। टॉप-2 टीमों के बीच ही फाइनल मैच खेला जाता है।

    WTC फाइनल में कैसे पहुंच सकता है पाकिस्तान?

    • पाकिस्तान ने 2023-25 ​​WTC साइकिल में केवल 2 सीरीज खेली हैं और उसके 4 असाइनमेंट अभी बचे हैं। इनमें से 3 घरेलू मैदान पर हैं।
    • पाकिस्‍तान टीम अभी 2 जीत, 3 हार और 36.66 जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
    • पाकिस्तान अभी बांग्लादेश से टेस्‍ट सीरीज खेला रहा है। इसके बाद टीम इंग्लैंड (3) और वेस्टइंडीज (2) की मेजबानी करेगी।
    • साथ ही दक्षिण अफ्रीका (2) का दौरा करेगी। अभी भारत (68.52%) और ऑस्ट्रेलिया (62.50%) फाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्‍तान ने एक बार फिर हरभजन सिंह को उकसाया, भज्‍जी ने अपने जवाब से कर दी बोलती बंद

    भारत को जीतने हैं 5 टेस्‍ट मैच

    • भारत को क्वालीफाई करने के लिए अपने 10 में से केवल 5 टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है।
    • ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ही भारतीय टीम WTC के फाइनल में पहुंच सकती है।
    • दूसरी ओर अगर अगर ऑस्‍ट्रेलिया टीम भारत को हरा देती है तो पाकिस्‍तान को फाइनल में पहुंचे के लिए अपने बचे हुए सभी 9 टेस्‍ट जीतने होंगे।
    • ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज खेलनी बाकी है।
    • अगर पाकिस्‍तान अपने बचे हुए 9 टेस्‍ट मैच जीतता है तो उसका जीत प्रतिशत 77.38 होगा और टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
    • अगर भारत और पाकिस्‍तान के बीच अगले साल WTC का फाइनल खेला जाता है तो दोनों टीमें 18 साल बाद टेस्‍ट में आमने-सामने होंगी।
    • भारत-पाकिस्‍तान के बीच आखिरी टेस्‍ट मैच साल 2007 में खेला गया था।
    • 2023-25 ​​WTC साइकिल में पाकिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 3-0 से हार मिली है। इससे पहले पाक टीम ने श्रीलंका को 2-0 से हराया था।

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN 1st Test Live Score: पाकिस्तान का गिरा तीसरा विकेट, बिना खाता खोले ही बाबर आजम लौटे पवेलियन