Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheteshwar Pujara की संन्यास के बाद भी बंद नहीं होगी आमदनी, BCCI की पेंशन से होगी मोटी कमाई

    टीम इंडिया के स्‍टार टेस्‍ट बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का एलान किया। उन्‍होंने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए अपने 15 साल लंबे करियर का अंत किया। राहुल द्रविड़ के संन्‍यास के बाद उन्‍होंने 3 नंबर पर पैर जमा लिए। पुजारा भी द्रविड़ की तरह ही भारतीय टेस्‍ट टीम की दीवार बन गए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:52 PM (IST)
    Hero Image
    इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके पुजारा। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्‍टार टेस्‍ट बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का एलान किया। उन्‍होंने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए अपने 15 साल लंबे करियर का अंत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल द्रविड़ के संन्‍यास के बाद उन्‍होंने 3 नंबर पर पैर जमा लिए। पुजारा भी द्रविड़ की तरह ही भारतीय टेस्‍ट टीम की दीवार बन गए। उन्‍होंने अपने करियर में 100 से ज्‍यादा टेस्‍ट मुकाबले खेले। पुजारा ने कई बाद भारत को संकट से उबारा।

    2010 में हुआ था डेब्‍यू

    अक्‍टूबर 2010 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 176 पारियों में भारतीय बल्‍लेबाज ने 43.60 की औसत और 44.36 की स्‍ट्राइक रेट से 7195 रन बनाए।

    टेस्‍ट में पुजारा ने 35 अर्धशतक के साथ ही 19 शतक भी लगाए। इस प्रारू में उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 206 रन रहा। जून 2023 से उन्‍होंने कोई टेस्‍ट नहीं खेला था। वहीं पुजारा का वनडे करियर बहुत लंबा नहीं रहा। उन्‍होंने 5 वनडे की 5 पारियों में सिर्फ 51 रन बनाए।

    पेंशन से होगी कमाई

    चेतेश्वर पुजारा के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कितनी पेंशन मिलेगी? बीसीसीआई की पॉलिसी के अनुसार चेतेश्वर पुजारा को 70,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। यह फैसला बीसीसीआई द्वारा 2022 में पूर्व खिलाड़ियों और अंपायरों की पेंशन में बढ़ोतरी के बाद लिया गया है।

    BCCI पेंशन राशि (2022 तक)

    पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी

    पिछला अमाउंट: 15,000 रुपये प्रति माह

    संशोधित अमाउंट: 30,000 रुपये प्रति माह

    पूर्व टेस्ट खिलाड़ी (निम्न स्तरीय)

    पिछला अमाउंट: 37,500 रुपये प्रति माह

    संशोधित अमाउंट: 60,000 रुपये प्रति माह

    पूर्व टेस्ट खिलाड़ी (उच्च स्तरीय)

    पिछल अमाउंट: 50,000 रुपये प्रति माह

    संशोधित अमाउंट: 70,000 रुपये प्रति माह

    यह भी पढ़ें- 5 भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने Cheteshwar Pujara से पहले किया था डेब्यू, लेकिन अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं एक्टिव

    यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने चुने 4 खतरनाक बॉलर जिनको खेलना होता था मुश्किल, एक तो है विश्व विजेता, नाम जानकर रह जाएंग दंग