Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतेश्वर पुजारा ने चुने 4 खतरनाक बॉलर जिनको खेलना होता था मुश्किल, एक तो है विश्व विजेता, नाम जानकर रह जाएंग दंग

    भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को संन्यास का एलान कर दिया है। इसके बाद पुजारा ने उन चार गेंदबाजों के नाम बताए हैं जिनको खेलना उनके लिए काफी मुश्किल होता था। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और नंबर-3 के शानदार बल्लेबाज रहे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उन चार गेंदबाजों के नामों का खुलासा किया है जिनको खेलना उनके लिए सिरदर्द साबित हुआ था। पुजारा ने रविवार को इंडियन क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का फाइनल खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और फिर पुजारा दोबारा भारतीय टीम में लौटकर नहीं आए। हाल ही में दलीप ट्रॉफी के लिए भी उन्हें वेस्ट जोन की टीम में नहीं चुना गया था।

    ये हैं वो चार गेंदबाज

    पुजारा ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें किन गेंदबाजों के सामने परेशानी होती थी। पुजारा ने कहा, "मेरे पूरे करियर के दौरान डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, जेम्स एंडरसन और पैट कमिंस उन गेंदबाजों में से रहे हैं जिनको खेलना मेरे लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।"

    साउथ अफ्रीका के स्टेन के सामने पुजारा का औसत 30 और मोर्केल के खिलाफ उनका औसत 19 का रहा है। इन दोनों ने पुजारा को छह-छह बार आउट किया है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के खिलाफ उनका औसत 21.80 का रहा है। पुजारा 12 बार इस गेंदबाज का शिकार बने हैं। कुछ यही हाल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के सामने रहा है। इस गेंदबाज ने पुजारा को आठ बार आउट किया है।

    ऐसा रहा करियर

    पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 103 मैच खेले हैं जिनमें 43.60 की औसत से कुल 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। पुजारा ने पांच बार वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें सिर्फ 51 रन बनाए हैं। टी20 में वह भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके। जहां तक फर्स्ट क्लास का बात है तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 278 मैचों में 51.82 की औसत, 66 शतक और 81 अर्धशतकों की मदद से 21,301 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara Net Worth: संन्यास के बाद पुजारा कैसे करेंगे कमाई? जानिए कितनी हे नेटवर्थ

    यह भी पढ़ें- 5 भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने Cheteshwar Pujara से पहले किया था डेब्यू, लेकिन अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं एक्टिव