Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs HKG: भारत को मिली एक और हार, हांगकांग ने दी पटखनी, कोच का एक फैसला पड़ गया भारी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:31 PM (IST)

    भारतीय फुटबॉल टीम के लिए बुरा समय खत्म नहीं हो रहा है। टीम को अब एक और हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को हांगकांग ने मात दी है। इस मैच में भारतीय टीम के कोच मार्क्वेज का एक फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ गया और टीम को हार झेलनी पड़ी

    Hero Image
    भारतीय फुटबॉल टीम को फिर मिली हार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम को 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के अहम मैच में स्टीफन परेरा के इंजरी टाइम में दागे गोल के कारण मंगलवार को मेजबान हांगकांग से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। रेफरी ने हांगकांग को उस समय पेनाल्टी दी जब भारत के गोलकीपर विशाल कैथ गोल लाइन से बाहर आए और गेंद को सुरक्षित बाहर करने की कोशिश की लेकिन माइकल उदेबुलुजोर के विरुद्ध फाउल कर बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेरा (90+4) ने इसके बाद पेनल्टी पर गोल दागकर हांगकांग की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने गेंद को कैथ के दाईं ओर से गोल में पहुंचाया। कैथ को इंजरी टाइम के फाउल के लिए पीला कार्ड भी दिखाया गया। इससे पहले भारत के कोच मनोलो मारक्वेज ने अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री को शुरुआती एकादश से बाहर रखा।

    यह भी पढ़ें- WTC Final: 113 साल पहले ऐतिहास‍िक लॉर्ड्स पर टेस्‍ट में भिड़े थे दक्षिण अफ्रीका-ऑस्‍ट्रेलिया, जानें तब क्‍या हुआ था?

    भारतीय टीम मुश्कि में

    भारतीय टीम वैसे ही इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में ये हार उसके लिए एक और बुरे सपने जैसी है। हांगकांग से पहले भारत को थाईलैंड से 3-0 से मात खानी पड़ी थी। इस हार ने भारतीय टीम के कोच मार्क्वेज पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। भारतीय टीम कई मौके बनाए थे लेकिन सफलता हासिल नहीं कर सकी। 39वें मिनट में आशिक कुरियन ने एक शानदार मौका बनाया था। भारत ने इस तरह के कुछ और मौके बनाए, लेकिन गोल नहीं कर सकी जो भारत के लिए महंगा साबित हुआ।

    एक फैसला पड़ गया भारी

    टीम के कोच मार्क्वेज ने इस मैच में टीम के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को बेंच पर बैठाया जो टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित रहा। उनकी जगह लालइनजुला चांग्ते को मौका मिला जो अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे। वहीं भारत की मिडफील्ड तिगड़ी सुरेश सिंह, ब्रेंडन फर्नाडेज और अपुइया भी टीम को सफलता नहीं दिला सके।

    यह भी पढ़ें- बल्लेबाजों ने इस टीम को बनाया फेवरेट, भारत के पूर्व कोच ने बताया ICC WTC Final में कौन पलटेगा पासा