बल्लेबाजों ने इस टीम को बनाया फेवरेट, भारत के पूर्व कोच ने बताया ICC WTC Final में कौन पलटेगा पासा
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। ये मैच बुधवार से लॉर्ड्स मैदान पर होना है और इस मैच से पहले भारत के पूर्व कोच ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि दो खिलाड़ी इस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।

खेल संवाददाता, नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर का मानना है कि लॉर्ड्स में बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हो रहे 'अल्टीमेट टेस्ट' डब्ल्यूटीसी फाइनल में दोनों टीमों की गेंदबाजी लगभग एक समान है, लेकिन बल्लेबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है।
इस मुकाबले में वियान मुल्डर और बेयू वेवस्टर जैसे ऑलराउंडर अंतर पैदा कर सकते हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने मंगलवार को 'दैनिक जागरण' से बात करते हुए कहा, दोनों ही टीमों के पास गेंदबाजी में गहराई और विविधता है, लेकिन जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो वहां ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है। आस्ट्रेलिया के पास ख्वाजा, लाबुशेन, स्मिथ और हेड जैसे बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि उन्हें आउट करना दक्षिण अफ्रीका के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा।"
यह भी पढ़ें- AUS vs SA WTC Final Preview: दक्षिण अफ्रीका को तोड़ना होगा आस्ट्रेलिया का तिलिस्म
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पर नजरें
बांगर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी कहां तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने टिक पाती है तो यह देखने वाली बात होगी। कमिंस एक ऐसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जो जीतना जानती है। बावूमा के सामने एक चुनौती है कि वह कैसे टीम को एक और आईसीसी खिताब जीतने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस समय दक्षिण अफ्रीका काफी एकजुट होकर खेल रही है, इसलिए यह काफी रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है।"
बांगर ने कहा कि लॉर्डस की पिच और टीमों के संतुलन को देखते हुए दोनों ही टीमें तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर तो खिलाएंगी हीं, लेकिन अगर आपके पास मुल्डर या वेबस्टर जैसा ऑलराउंडर हैं तो वह आपको पांचवां गेंदबाजी विकल्प देते हैं और वह बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारत को हराकर जीता था खिताब
ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भारत को मात देकर ये खिताब जीता था। ये ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट चैंपियनशिप खिताब था। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने ये काम किया था। एक बार फिर पैट कमिंस टीम के कप्तान हैं और अगर वह इस बार ये खिताब जीतते हैं तो दो टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाले पहले कप्तान होंगे। वहीं टेम्बा बावुमा की कोशिश होगी कि वह अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को आईसीसी ट्रॉफी दिलाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।