Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI: भारत के 4 बल्लेबाजों ने 7वीं बार किया यह कारनामा, WI सरजमीं पर टीम ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 06:00 AM (IST)

    वेस्टइंडीज की टीम ने त्रिनिदाद में आयोजित तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाई होप का यह फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया जब शुभमन गिल और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। दोनों तेजी से खेलते हुए अर्धशतक बनाए। बाद में संजू और हार्दिक पांड्या ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

    Hero Image
    भारत के चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी की। ईशान किशन (77), शुभमन गिल (85), संजू सैमसन (51) और हार्दिक पांड्या ( नाबाद 70) ने अर्धशतक जड़े। इन चारों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 351 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में भारत ने दो अनोखा कारनामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज की टीम ने त्रिनिदाद में आयोजित तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाई होप का यह फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया, जब शुभमन गिल और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। दोनों तेजी से खेलते हुए अर्धशतक बनाए। इसके बाद आए संजू सैमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। बाद में कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद रहते हुए अर्धशतक जड़ा।

    भारत ने वेस्टइंडीज में बना सबसे बड़ा स्कोर

    भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सातवीं बार हुआ है, जब एक मैच की पारी में टॉप-5 में से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इसके साथ ही भारत ने एक और अनोखा कमाल किया। दरअसल, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर पहली बार 350 का स्कोर बनाया है। इससे पहले भारत ने साल 2009 में 6 विकेट पर 339 का स्कोर बनाया था।

    भारतीय टीम ने यह भी किया कमाल

    इसके अलावा भारत ने किसी टीम के खिलाफ किसी बल्लेबाज के शतक के बिना 300 प्लस का स्कोर बनाया है। इससे पहले तीन बार भारत ने यह कमाल किया था। साल 2005 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 6 विकेट पर 350 रन बनाए थे। 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 7 विकेट पर 349 रन का स्कोर बनाया था। 2004 में ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ढांका में पांच विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए थे। इन सभी मैचों में भारत के किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा था।