हवा खा गई या पानी निगल गया, एक करोड़ की गेंद खरीदीं, आज तक नहीं मिली डिलवरी
भ्रष्टाचार के एक से एक मामले भारत में आते रहते हैं। हैदराबाद क्रिकेट संघ भी अछूता नहीं दिख रहा है। इस संघ में भी बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मामला है करोड़ों की गेंद का जो आज तक पहुंची ही नहीं है। क्या है ये पूरा मामला जानिए इस रिपोर्ट में।

हैदराबाद, पीटीआई: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने 8,340 गेंदों की खरीद के लिए एक करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जिनमें से एक भी गेंद की डिलवरी एचसीए को आज तक नहीं मिली है। हाल ही में गबन के एक मामले में गिरफ्तार किए गए एचसीए के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव और अन्य की तेलंगाना सीआइडी द्वारा स्थानीय अदालत में पेश की गई रिमांड रिपोर्ट से इस गड़बड़ी का पता चला है।
जगन मोहन राव, एचसीए के कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते और दो अन्य को गुरुवार को स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सीआईडी की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह एचसीए पदाधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी और धन के गबन के उद्देश्य से दस्तावेजों की कथित जालसाजी और आपराधिक विश्वासघात का मामला है। एचसीए के महासचिव धरम गुरुवा रेड्डी की शिकायत के आधार पर गत बुधवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।