गौतम गंभीर के खास की हुई टीम इंडिया में एंट्री, BCCI से नहीं यहां से आया 'ऑफिशियल अपडेट'
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान काफी पहले हो चुका था। हालांकि अब टीम में एक और शख्स को शामिल किया गया। इस गेंदबाज को कोच गौतम गभीर का खास माना जाता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के संबंध में जो भी ऐलान होता है वो बीसीसीआई की तरफ से आता है। चाहे वो किसी सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो या फिर कोई और बात। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को जोड़ा गया है, लेकिन इसका आधिकारिक एलान बीसीसीआई से पहले किसी और ने कर दिया है। जिस खिलाड़ी की टीम में एंट्री हुई है उसे गौतम गंभीर का खास माना जाता है।
टीम इंडिया में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जोड़ा गया है। ये जानकारी बीसीसीआई की तरफ से आने से पहले सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से आई है। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स हैंडल पर ठीक उस तरह से जानकारी दी है जिस तरह से बीसीसीआई अपने सोशल मीडिया पर देता है। स्टार स्पोर्ट्स ने लिखा है, "स्क्वाड अपडेट। गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।"
यह भी पढ़ें- आर. अश्विन और उनकी टीम को मिली बड़ी राहत, बॉल टेम्परिंग के आरोप हुए खारिज, ऐसे साबित हुई बेगुनाही
इंडिया-ए टीम के थे साथ
राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिली थी। हालांकि, वह उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा सके थे। इंग्लैंड दौरे पर चुनी गई शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में वह नहीं थे। उन्हें अभिमन्यू ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया-ए में जगह मिली थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि राणा को इंग्लैंड में रोक लिया गया है जबकि इंडिया-ए के बाकी खिलाड़ी वापस भारत आ गए हैं। अब स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से जानकारी मिली है कि राणा को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस मामले में कुछ भी सामने नहीं आया है।
🚨 SQUAD UPDATE!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 17, 2025
Bowling all-rounder #HarshitRana has been added to #TeamIndia’s squad for the 5-match Test series against England!#ENGvIND | 1st Test starts FRI, JUN 20, 2:30 PM Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/qwjJDDjEv2
क्यों हुई एंट्री?
राणा की एंट्री पर साथ ही सवाल भी उठते हैं। सवाल ये है कि राणा की टीम में एंट्री किसी गेंदबाज के चोटिल होने के बाद हुई है या फिर टीम को मजबूत करने के लिए। इन सवालों के जवाब तभी मिल सकते हैं जब बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक जानकारी आए। वैसे ये कदम टीम को मजबूत करने के लिए उठाया गया लगता है क्योंकि ये साफ है कि जसप्रीत बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। वह तीन मैच ही खेलेंगे। ऐसे में उनकी कमी को पूरा करने के लिए ये कदम उठाया गया लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।