IND vs ENG सीरीज को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानिए क्या होगा ट्रॉफी का नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी नाम से जाना जाता था लेकिन हाल ही में इस ट्रॉफी का नाम बदलकर जेम्स एंडरसन और सचिन तेदुलकर के नाम पर रखने की बात चल रही थी। इसे लेकर कई लोगों ने आलोचना की थी। अब इस पर अंतिम फैसला आया है।

नई दिल्ली, पीटीआई : भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के विजेता कप्तान पटौदी पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिससे इन दोनों देशों की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में इस शाही परिवार का नाम बना रहेगा। पटौदी परिवार का दोनों देशों की क्रिकेट से गहरा नाता रहा है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी करने का निर्णय किया था। पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान इसकी औपचारिक घोषणा होनी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के बाद इसे टाल दिया गया।
यह भी पढ़ें- आर. अश्विन और उनकी टीम को मिली बड़ी राहत, बॉल टेम्परिंग के आरोप हुए खारिज, ऐसे साबित हुई बेगुनाही
हुई थी आलोचना
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के साथ क्रिकेट जगत के कुछ अन्य लोगों ने भी इस ट्रॉफी का नाम बदलने की आलोचना की थी। सचिन तेंदुलकर ने खुद ईसीबी से संपर्क किया और कहा कि पटौदी नाम भारत-इंग्लैंड क्रिकेट का हिस्सा बना रहना चाहिए। बीसीसीआइ सूत्रों ने बताया, ईसीबी ने जब इस ट्रॉफी का नाम बदलने का निर्णय किया तब तेंदुलकर ने उनसे संपर्क किया और कहा कि पटौदी नाम भारत-इंग्लैंड प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा बना रहना चाहिए। जय शाह भी इस चर्चा में शामिल थे।
ईसीबी ने अनुरोध पर सहमति जताते हुए विजेता कप्तान को पटौदी पदक देने का फैसला किया है। पहले से तय कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका ऐसे में ट्रॉफी का नाम बदलने की औपचारिक घोषणा लीड्स में सीरीज के शुरुआती मैच से एक दिन पहले 19 जून को की जाएगी। पटौदी परिवार का भारत-इंग्लैंड क्रिकेट से गहरा नाता है। इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी ने भारत की कप्तानी की और दोनों ने इंग्लैंड में लंबे समय तक काउंटी क्रिकेट खेला है।
ऐसा है कार्यक्रम
सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है और पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच जो जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होगा। 10 जुलाई ये ये दोनों टीमें क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स मैदाव पर भिड़ेंगी। मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रेफर्ड 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। दोनों टीमें फिर वापस लंदन लौटेंगी और द ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगी। ये मैच 31 जुलाई से चार अगस्त के बीच खेला जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।