IPL 2025: 6.25 करोड़ रुपये में बिकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी ने लगातार दूसरे साल अपना नाम लिया वापस, बैन का खतरा मंडराया
हैरी ब्रूक ने अपनी दादी की गंभीर स्थिति के कारण आईपीएल 2024 से नाम वापस लिया था। ब्रूक को फिर मेगा नीलामी में आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इंग्लैंड की कप्तानी पाने के बीच 26 साल के ब्रूक ने लगातार दूसरे साल आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। ब्रूक पर दो साल के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। यह लगातार दूसरा साल है जब हैरी ब्रूक ने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया।
हैरी ब्रूक इंग्लैंड टीम की कप्तानी पाने के मजबूत दावेदार हैं और इसी चाहत में उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया। ब्रूक को आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करना था। दिल्ली ने उन्हें मेगा नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
याद दिला दें कि ब्रूक ने अपनी दादी की गंभीर स्थिति के कारण 2024 आईपीएल से अपना नाम वापस लिया था। ब्रूक की दादी का बाद में निधन हो गया था। अब एक बार फिर ब्रूक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया और नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक उन पर दो सीजन का प्रतिबंध लग सकता है।
बीसीसीआई को मिली जानकारी
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई और दिल्ली कैपिटल्स को सूचना दे दी थी कि हैरी ब्रूक आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे। पता हो कि कैपिटल्स ने ब्रूक के लिए आरटीएम का उपयोग नहीं किया, लेकिन नीलामी में उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन के बाद सीमित ओवर कप्तानी से इस्तीफा दिया। इंग्लैंड के अगले सीमित ओवर कप्तान की रेस में ब्रूक का नाम काफी आगे है। ब्रूक भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के उप-कप्तान थे। बहरहाल, रॉब की ने सलाह दी है कि इंग्लैंड संभवत: तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान रख सकता है।
ब्रूक ने बाहर होने की पुष्टि की
हैरी ब्रूक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं लेने की खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अपने करियर के सबसे व्यस्त अवधि के बाद जोश भरने की जरूरत है।
— Harry Brook (@Harry_Brook_88) March 9, 2025
ब्रूक का बयान
मैंने आगामी आईपीएल से हटने का बहुत मुश्किल फैसला लिया है। मैं बिना किसी आरक्षण के दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से माफी मांगता हूं। मुझे क्रिकेट से प्यार है। जब मैं युवा था तो अपने देश के लिए खेलने का सपना देखता था। मैं आभारी हूं कि इस स्तर पर खेलने के मौके मिले।
मेरे विश्वसनीय लोगों से जो मार्गदर्शन मिला, मैंने गंभीरता से उस पर विचार किया। इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यह अहम समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूर्णत: समर्पित रहना चाहता हूं। ऐसा करने के लिए मुझे अपने करियर के अब तक की व्यस्त अवधि में रिचार्ज के समय की जरूरत है।
मैं जानता हूं कि सभी नहीं समझेंगे और मैं उनसे उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे विश्वास करना होगा कि मेरे लिए क्या सही है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है। मैं मिलने वाले मौके व समर्थन के लिए सभी का आभारी हूं।
ब्रूक पर मंडराया खतरा
ब्रूक को यह फैसला भारी पड़ सकता है क्योंकि उन पर आईपीएल में दो साल का बैन लग सकता है। आईपीएल ने पिछले साल सितंबर में आठ दिशा-निर्देश लागू किए, जिसमें से एक में था, 'कोई खिलाड़ी जो नीलामी में नाम दर्ज कराएगा और उसे खरीदार मिल जाए। इसके बाद वो अगर सीजन शुरू होने से पहले खुद को उपलब्ध नहीं बताएगा तो उस पर दो सीजन के लिए प्रतिबंध लगेगा।'
पता हो कि दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरूआत 24 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ करना है। दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र टीम बची है, जिसने अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: Punjab Kings का युवा खिलाड़ी तो नकल में निकला सबसे आगे, भारत के स्टार खिलाड़ियों की कॉपी करने वाला VIDEO वायरल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।