Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL में जिस पर लगा बैन, इंग्लैंड ने बनाया उसे अपना नया कप्तान, जोस बटलर की लेगा जगह

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 05:22 PM (IST)

    इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने एक युवा खिलाड़ी के जिम्मे वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी है। चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से हारने के बाद जोस बटलर ने वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसी के बाद टीम को नए कप्तान की जरूरत थी जो उसे अब मिल गया है।

    Hero Image
    हैरी ब्रूक बने इंग्लैंड की टीम के नए वनडे और टी20 कैप्टन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड न बड़ी जिम्मेदारी है। ईसीबी ने ब्रूक को सीमित ओवरों में इंग्लैंड का नया कप्तान नियुक्त किया है। अब वह टी20 और वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा था और इसी के चलते जोस बटलर ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। तब से ये पद खाली पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रूक ने टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए डेब्यू जनवरी-2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। वह अभी तक 44 टी20 इंटरनेशनल और 22 वनडे खेल चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- 'वह थोड़ी गड़बड़ा जाती है,' हैरी ब्रूक को बैन करने के BCCI के फैसले पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आया रिएक्शन

    पहले ही मिल गई थी हिंट

    ब्रूक के सिर ये जिम्मेदारी आएगी इसकी हिंट पहले ही मिल गई थी। इसी साल की शुरुआत में उन्हें भारत दौरे पर टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। सितंबर-2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। 

    कप्तान बनने के बाद ब्रूक ने कहा है कि वह कप्तान बनने के बाद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनने के बाद मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब मैं एक बच्चे के तौर पर बर्ले में क्रिकेट खेल रहा हूं मैंने यार्कशर के लिए खेलने, इंग्लैंड के लिए खेलने और एक दिन टीम की कप्तानी करने का सपना देखा है। अब ये मौका मिलना मेरे लिए बड़ी बात है।"

    आईपीएल में लगा बैन

    ब्रूक वो खिलाड़ी हैं जिस पर आईपीएल में दो साल का बैन है। आईपीएल-2025 की मेगा निलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को खरीदा था, लेकिन उन्होंने आखिरी समय पर नाम वापस ले लिया और इसी कारण उन पर बैन लगा दिया गया। बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक जो खिलाड़ी नीलामी में शामिल होने के बाद सीजन की शुरुआत से पहले नाम वापस ले लेगा उस पर दो साल का बैन लगेगा। इसी कारण ब्रूक मौजूदा सीजन और अगले सीजन में आईपीएल नहीं खेल सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 से BCCI ने की बड़ी कार्रवाई, इंग्लैंड के इस 'धोखेबाज' खिलाड़ी को किया 2 साल के लिए बैन