Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harry Brook century: सिराज की गलती को ब्रूक ने किया कैश, भारत की मुट्ठी से छीन लिया मैच!

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:58 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल मैदान में खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट की दूसरी पारी में इंग्‍लैंड के हैरी ब्रूक ने शतक लगाया। यह उनके टेस्‍ट करियर का 10वां शतक है। इसके साथ ही इंग्‍लैंड टीम 5वें टेस्‍ट और सीरीज जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है। हैरी ब्रूक ने मैच में इंग्‍लैंड की पकड़ मजबूत कर दी है।

    Hero Image
    ब्रूक ने 91 गेंदों पर लगाया शतक। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल मैदान में खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट की दूसरी पारी में इंग्‍लैंड के हैरी ब्रूक ने शतक लगाया। उन्‍होंने 91 गेंदों पर इस शतक को पूरा किया। वह अब तक 12 चौके और 2 छक्‍के लगा चुके हैं। यह उनके टेस्‍ट करियर का 10वां शतक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले जेमी स्मिथ (80 गेंद) और बेन डकेट (88 गेंद) ने यह कारनामा किया था। इसके साथ ही इंग्‍लैंड टीम 5वें टेस्‍ट और सीरीज जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है।

    हैरी ब्रूक ने मैच में इंग्‍लैंड की पकड़ मजबूत कर दी है। वहीं भारत की मुट्ठी से मुकाबला अब फिसलता नजर आ रहा है। ब्रूक ने 98 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। इस बार सिराज ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।  

    35वें ओवर में मिला जीवनदान

    ब्रूक अगर इस शतक तक पहुंचे हैं तो इसमें भारत का ही योगदान है। 35वें ओवर में उन्‍हें एक जीवनदार मिला। इसके बाद इंग्‍लैंड के बैटर ने मुड़कर नहीं देखा और शतक जड़ दिया। प्रसिद्ध कृष्‍णा 35वां ओवर कर रहे थे, ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्‍मद सिराज ने बाउंड्री पर ब्रूक का कैच लपका। तब वह 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, सिराज का संतुलन बिगड़ा और वह बाउंड्री रोप से टकरा गए। ऐसे में भारत को विकेट के बजाए इंग्‍लैंड को 6 रन मिले।

    सीरीज में ब्रूक का प्रदर्शन

    • 5वें टेस्‍ट की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने 64 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी।
    • इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके और 1 छक्‍का लगाया था।
    • मोहम्‍मद सिराज ने उन्‍हें बोल्‍ड किया था।
    • सीरीज में ब्रूक का प्रदर्शन शानदार रहा है।
    • उन्‍होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्‍ट में 99 रन बनाए थे।
    • दूसरी टेस्‍ट की उन्‍होंने 158 और 23 रन की पारी खेली थी।
    • लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में हैरी ब्रूक ने 11 और 23 रन बनाए थे।
    • मैनचेस्‍टर में खेले गए पिछले टेस्‍ट में ब्रूक ने 3 रन ही बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- ये तूने क्‍या किया मियां? मातम में बदली विकेट की खुशी, Mohammed Siraj की इस गलती से सीरीज ना हार जाए भारत

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज की गलती भारी पड़ गई, हैरी ब्रूक ने उगली आग, मैच के साथ-साथ टीम इंडिया के हाथ से गई सीरीज!