Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो Dhoni-Kohli नहीं कर सके वो Harmanpreet ने कर दिखाया, कप्तानी में नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, पूरा किया खास शतक

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 08:12 AM (IST)

    एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल में 19 रन से हराते हुए देश को इस खेल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया। हरमनप्रीत ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के साथ-साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खास मुकाम भी हासिल कर लिया है।

    Hero Image
    हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। चीन की धरती पर भारत की बेटियों ने सोमवार को नया इतिहास लिखा। एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल में 19 रन से हराते हुए देश को इस खेल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया। दो मैचों के बैन के बाद लौटीं हरमनप्रीत ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के साथ-साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो अब तक कोई भी भारतीय कप्तान हासिल नहीं कर सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमनप्रीत के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

    दरअसल, हरमनप्रीत कौर मेंस और विमेंस क्रिकेट में भारतीय टीम की 100 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाली पहली कप्तान बन गई हैं। हरमनप्रीत ने यह मुकाम एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में हासिल किया। हरमनप्रीत के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की अगुआई 72 मैचों में की। वहीं, रोहित शर्मा 51 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने कुल 50 मैच खेले।

    दो मैचों के बैन के बाद किया कमाल

    बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर पर अंपायर और खिलाड़ियों संग बदसलूकी करने के लिए आईसीसी ने दो मैचों का बैन लगाया था। यही वजह थी कि हरमनप्रीत एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच में हिस्सा नहीं ले सकी थीं। फाइनल में हरमनप्रीत की टीम में वापसी हुई, जहां भारतीय टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए इतिहास रचा।

    यह भी पढ़ें'यह समय बुरा नहीं होगा'... Virat Kohli को कब करना चाहिए रिटायरमेंट का एलान? Ab Devilliers ने बताया सही प्लान

    भारतीय टीम ने रचा इतिहास

    हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ दमदार खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना की 46 और जेमिमा रोड्रिग्स की 42 रन की दमदार पारी के बूते 20 ओवर में 116 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी।