Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह समय बुरा नहीं होगा'... Virat Kohli को कब करना चाहिए रिटायरमेंट का एलान? Ab Devilliers ने बताया सही प्लान

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 07:13 AM (IST)

    विराट कोहली इन दिनों अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है और उनकी दमदार बल्लेबाजी ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले दुनियाभर के गेंदबाजों की नींद उड़ा रखी है। विराट की रनों की भूख लगातार बढ़ती ही जा रही है। एबी डिविलियर्स ने विराट को व्हाइट बॉल की क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय बताया है।

    Hero Image
    एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। फोटो क्रेडिट - एक्स

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली इन दिनों अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है और उनकी दमदार बल्लेबाजी ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले दुनियाभर के गेंदबाजों की नींद उड़ा रखी है। विराट की रनों की भूख लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसकी झलक एशिया कप 2023 में भी दिखाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंग कोहली ने खुद की बॉडी को भी बेहतरीन तरीके से मेंटेंन कर रखा है और फिटनेस का जवाब नहीं है। यही वजह है कि विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हो रही है। हालांकि, कोहली के खास दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विराट को व्हाइट बॉल की क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय बताया है।

    कब लेना चाहिए कोहली को रिटायरमेंट?

    एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कोहली के रिटायरमेंट को लेकर कहा, "मुझे पता है कि उनको साउथ अफ्रीका आना पसंद है, लेकिन यह कहना काफी मुश्किल है। इसमें अभी काफी समय है। आइए पहले इस पर फोकस करते हैं। मुझे लगता है कि यह आपको विराट कोहली बेहतर बता पाएंगे। मुझे लगता है कि अगर भारत वर्ल्ड कप को जीतने में सफल रहता है, तो विराट के लिए संन्यास लेने का यह खराब समय नहीं होगा। उनको कहना चाहिए कि आप सभी का धन्यवाद। अब मैं आने वाले कुछ सालों में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट और थोड़ा बहुत आईपीएल खेलूंगा और अपने करियर के आखिरी पड़ाव का आनंद लूंगा।"

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: तीसरा वनडे मैच नहीं खेलेंगे गिल और शार्दुल, यह ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हुआ बाहर; बड़ी वजह आई सामने

    वर्ल्ड कप जीतना कोहली की चाहत

    विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। हालांकि, एबी डिविलियर्स का मानना है कि कोहली की चाहत कोई रिकॉर्ड तोड़ना नहीं, बल्कि भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि उनको फोकस (सचिन रिकॉर्ड) इस पर है। वह सिर्फ अपने बारे में सोचने वाले इंसान नहीं है। कोहली टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं और सभी फॉर्मेट में दमदार टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। वह एक टीम प्लेयर हैं, जो आप मैदान पर उनके इमोशन्स को देखकर समझ सकते हैं।"