Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप के बाद घरेलू क्रिकेट में कुटाई, Haris Rauf का बुरा समय पीछा नहीं छोड़ रहा; खतरे में करियर!

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 01:57 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के स्‍टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। तेज गेंदबाज की हाल ही में एशिया कप फाइनल में जमकर कुटाई हुई थी, जिसकी वजह से उन्‍हें राष्‍ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद रउफ ने घरेलू क्रिकेट में लय हासिल करने की कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह असफल रहे। काएद-ए-आजम ट्रॉफी में भी उनकी जमकर कुटाई हुई।

    Hero Image

    हारिस रउफ

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रउफ का बुरा समय खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। एशिया कप फाइनल के बाद पाकिस्‍तान के घरेलू क्रिकेट काएद-ए-आजम ट्रॉफी में भी उनकी जमकर कुटाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियालकोट के युवा बल्‍लेबाज आशर महमूद ने हारिस रउफ का बुरा हाल किया। रउफ के करियर पर खतरा मंडराने लगा है। आशर महमूद ने हारिस रउफ के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रन ठोके।

    लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हारिस रउफ ने अपनी लय हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया। उन्‍होंने काएद-ए-आजम ट्रॉफी में इस्‍लामाबाद का प्रतिनिधित्‍व किया। हालांकि, चीजें उनके लिए बद से बदतर होती गईं। आशर महमूद ने हारिस की गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्‍के जड़े।

    रउफ ने अपनी गेंदबाजी की गति 140 किमी प्रति घंटे तक रखी, लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। महमूद ने बड़ी आसानी से रउफ का सामना किया और शानदार ड्राइव जड़े। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 17 ओवर में 82 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए। वहीं, दूसरी पारी में उन्‍होंने 10 ओवर में 34 रन दिए और एक सफलता हासिल कर सके।

    हारिस रउफ का विश्‍वास पूरी तरह डगमगाया हुआ लगा। इस पर बड़ा झटका और लगा क्‍योंकि सियालकोट ने इस्‍लामाबाद को 311 रन के विशाल अंतर से मात दी। देखना होगा कि रउफ आने वाले समय में अपनी लय हासिल कर पाते हैं या नहीं।

    यह भी पढ़ें- PSL 2025 Final: सिकंदर का राज… लाहौर कलंदर्स ने तीसरी बार जीता PSL खिताब; क्वेटा को फाइनल में मिली करारी हार

    यह भी पढ़ें- Sahibzada Farhan ने ताक पर रखी ICC की चेतावनी, फिर से मनाया 'गन शॉट' जश्न