Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.5 लाख लोग... 5.5 KM का सफर, रेंगती रही भीड़, Hardik Pandya के लिए सड़कों पर उतरे लोग, टीम इंडिया के हीरो का जबरदस्त स्वागत, देखें Video

    भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या अब अपने घर लौट आए हैं। पांड्या बड़ौदा पहुंचे और अपने शहर में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ है। इस दौरान सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उतर आया और ओपन बस में सवाल पांड्या ये देख हैरान रह गए।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 15 Jul 2024 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    हार्दिक पांड्या के लिए सड़कों पर उतरा जनसैलाब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद टीम इंडिया का भारत में जमकर स्वागत हुआ था। मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड निकाली गई थी। इस परेड के दौरान मुंबई की सड़कों पर जनसैलाब देखने को मिला था। एक बार फिर कुछ ऐसा ही जनसैलाब बड़ौदा में देखने को मिला। मौका था टीम इंडिया की विश्व कप जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या के घर लौटने का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांड्या ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में पांड्या ने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को पवेलियन की राह दिखाई थी। फिर आखिरी ओवर में उन्होंने 16 रनों का बचाव करते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

    यह भी पढ़ें- क्या है वो मामला जिसके कारण Harbhajan Singh को सरेआम मांगनी पड़ी माफी, जोड़ लिए हाथ

    3.5 लाख लोगों ने किया स्वागत

    पांड्या विश्व कप जीतने के बाद अब अपने घर बड़ौदा लौटे हैं। इस दौरान बड़ौदा की सड़कों पर लोगों का समंदर देखने को मिला। तकरीबन 3.5 लाख लोग पांड्या के स्वागत के लिए मौजूद थे। इस दौरान पांड्या ओपन बस में सवार थे और हाथ में तिरंगा लिए हुए थे। 5.5 किलोमीटर तक ओपन बस में पांड्या का बड़ौदा के लोगों ने स्वागत किया। इसका वीडियो पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

    पांड्या का प्रदर्शन

    पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में लगभग हर मैच में अंत में आकर योगदान दिया और दमदार पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। पांड्या ने आठ मैचों में 144 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक मैच में अर्धशतक जमाया। वहीं पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम रोल निभाया। पांड्या ने आठ मैचों में 11 विकेट लिए। रोहित शर्मा ने इस विश्व कप के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पांड्या को उनकी जगह टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-जो काम 7 बल्लेबाज मिलकर नहीं कर पाए, वो R Ashwin ने अकेले कर दिया, गेंदबाज रह गए हैरान