हार्दिक पांड्या ने शुरू की इंग्लैंड को पीटने की तैयारी, Video जारी कर बताया क्या है बड़ा प्लान
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पांड्या ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पांड्या ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर तूफान मचाया और एक बार फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वही धमाल मचाने को तैयार हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। इसके लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने टीम का एलान कर दिया और इसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और वीडियो जारी कर बताया है कि उनका प्लान क्या है।
पांड्या को एक समय भारत की टी20 टीम का अगला कप्तान बताया जा रहा था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार को टीम का कप्तान बनाया गया। पांड्या ने इसकी परवाह नहीं की और अपने खेल पर ध्यान देते हुए टीम की सफलता में योगदान दिया।
यह भी पढे़ं- भारतीय टीम को मिल रही लगातार हार के बाद सख्त हुआ BCCI, अब पूरे दौरे में क्रिकेटरों के साथ नहीं रह सकेंगी पत्नियां
पसीना बहाते हुए आए नजर
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया जल्दी एख साथ होगी, लेकिन इससे पहले ही पांड्या ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पांड्या ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। पांड्या रनिंग करते हैं और एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ पांड्या ने कैप्शन लिखा, "एक बड़ा सीजन हमारे सामने है।"
सैयद मुश्ताक अली में किया कमाल
हार्दिक ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। वह बड़ौदा के लिए खेले थे। पांड्या ने सात मैचों में 246 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा था। पांड्या ने दो अर्धशतक जड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी पांड्या का रोल काफी अहम रहने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।