Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक पांड्या ने शुरू की इंग्लैंड को पीटने की तैयारी, Video जारी कर बताया क्या है बड़ा प्लान

    हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पांड्या ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पांड्या ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर तूफान मचाया और एक बार फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वही धमाल मचाने को तैयार हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 14 Jan 2025 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने शुरू की इंग्लैंड सीरीज की तैयारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। इसके लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने टीम का एलान कर दिया और इसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और वीडियो जारी कर बताया है कि उनका प्लान क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांड्या को एक समय भारत की टी20 टीम का अगला कप्तान बताया जा रहा था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार को टीम का कप्तान बनाया गया। पांड्या ने इसकी परवाह नहीं की और अपने खेल पर ध्यान देते हुए टीम की सफलता में योगदान दिया।

    यह भी पढे़ं- भारतीय टीम को मिल रही लगातार हार के बाद सख्त हुआ BCCI, अब पूरे दौरे में क्रिकेटरों के साथ नहीं रह सकेंगी पत्नियां

    पसीना बहाते हुए आए नजर

    इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया जल्दी एख साथ होगी, लेकिन इससे पहले ही पांड्या ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पांड्या ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। पांड्या रनिंग करते हैं और एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ पांड्या ने कैप्शन लिखा, "एक बड़ा सीजन हमारे सामने है।"

    सैयद मुश्ताक अली में किया कमाल

    हार्दिक ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। वह बड़ौदा के लिए खेले थे। पांड्या ने सात मैचों में 246 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा था। पांड्या ने दो अर्धशतक जड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी पांड्या का रोल काफी अहम रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें- कपिल देव ने किया विराट-रोहित की फॉर्म का बचाव, दोनों के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात