Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल देव ने किया विराट-रोहित की फॉर्म का बचाव, दोनों के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 12:00 AM (IST)

    Rohit Sharma Virat Kohli बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। रोहित ने 3 मुकाबलों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। उनके अलावा विराट कोहली का बल्‍ला भी बस एक मैच में चला था। विराट ने 5 मैच की 9 पारियों में 190 रन बनाए थे। इस दौरान किंग कोहली ने 1 शतक भी लगाया था।

    Hero Image
    खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित-विराट। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि ये दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अपने भविष्य को लेकर फैसला खुद कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के बल्‍ले से निकले थे 190 रन

    आस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सके और बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े यहां और खराब रहे और वह तीन मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन ही बना सके।

    वह खराब फार्म के कारण पांचवें टेस्ट मैच से बाहर थे। भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट इस वर्ष जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में 'सुपटस्टार' संस्कृति को पीछे छोड़ने की बात उठ रही है।

    भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए

    भारत के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव से जब इन खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए।" रोहित की जगह टीम में कप्तान के दावेदारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए, जो मौजूदा कप्तान है वह भी किसी की जगह आए थे, जो भी कप्तान हो उसे पूरा समय मिलना चाहिए।"

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy में जमकर चलता है विराट कोहली का बल्‍ला, रोहित शर्मा भी नहीं हैं पीछे; आकंड़े दे रहे गवाही

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में भारत की भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श के लिए मुंबई में एक विशेष मीटिंग की थी। अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नेतृत्व में बैठक में कथित तौर पर रोहित और कोहली के योगदान की जांच की गई, जिसमें आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके फॉर्म के महत्व पर जोर दिया गया। कहा जा रहा है कि चयनकर्ता उनके प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, जिससे आने वाले टूर्नामेंटों में भारत के लिए और अधिक प्रभावशाली योगदान की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले Rohit Sharma ने लिया बड़ा फैसला, कल वानखेड़े स्‍टेडियम में खेलते नजर आएंगे