Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां हैं Hardik Pandya? तलाक की अफवाहों के बीच टीम इंडिया के साथ नहीं गए अमेरिका, फैंस ने जताई यह आशंका

    Updated: Sun, 26 May 2024 04:23 PM (IST)

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना हुई भारतीय टीम के पहले जत्थे में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी ने फैंस को परेशान कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की अफवाहें सच हैं। क्योंकि जो पहला जत्था अमेरिका के लिए रवाना हुआ है उसमें वो खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने टीम के नहीं भरी उड़ान।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेटरों का पहला जत्था शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गया। रोहित के अलावा कोचिंग स्टाफ ने भी अमेरिका के लिए उड़ान भरी। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इस दौरान सबसे हैरान करने बात हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेरिका रवाना हुए पहले जत्थे में वो खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी टीम मौजूदा आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। ऐसे में पहले जत्थे में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल हैं।

    टीम के साथ नहीं दिखे हार्दिक पांड्या

    लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अमेरिका की फ्लाइट पकड़ी। हालांकि, इस दौरान टीम के साथ हार्दिक पांड्या नहीं दिखाई दिए। बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में हार्दिक पांड्या नहीं दिखे, जबिक मुंबई इंडियंस लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

    फोटो- BCCI

    पांड्या और नताशा के तलाक की अफवाह

    ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए हैं कि हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की अफवाहें सच हैं और इस स्टार ऑलराउंडर के जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। शनिवार को सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की अफवाह उड़ी थी। 

    यह भी पढे़ं- Hardik Pandya से तलाक की खबरों के बीच Natasa Stankovic का आया पहला रिएक्शन, Video ने मचा दिया तहलका

    5 जून को भारत का पहला मैच

    बता दें कि 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाए। भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। उससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होगा, इसके बाद ग्रुप ए में सह-मेजबान अमेरिका (12 जून) और कनाडा (15 जून) के साथ मैच होंगे।

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए USA रवाना हुआ भारतीय टीम का पहला जत्था, रोहित शर्मा सहित इन खिलाड़ियों ने भरी उड़ान