Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardik Pandya से तलाक की खबरों के बीच Natasa Stankovic का आया पहला रिएक्शन, Video ने मचा दिया तहलका

    Updated: Sat, 25 May 2024 07:57 PM (IST)

    नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर नाम में बदलाव किया है और उसमें से पांड्या हटा लिया है। इसी कारण ये चर्चा हुई है कि क्या दोनों अलग हो रहे हैं। नताशा आईपीएल 2024 में भी पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की चीयर करने स्टेडियम में नहीं दिखी जिसने और बातें को तेज कर दिया है। हर किसी की जुबान पर इन दोनों के तलाक की चर्चा है।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविच के अलग होने की खबरें हैं। (इंस्टाग्राम)

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच के तलाक की खबरें इस समय हवा में तैर रही हैं। इस खबर ने जमकर हंगामा मचा रखा है। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक में इस बात पर चर्चा है कि आखिर क्या वाकई में हार्दिक और नताशा अलग हो रहे हैं। अभ इन खबरों के बीच नताशा का पहला रिएक्शन आया है। उनके रिएक्शन के इस वीडियो ने हंगामा मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर नाम में बदलाव किया है और उसमें से पांड्या हटा लिया है। इसी कारण ये चर्चा हुई है कि क्या दोनों अलग हो रहे हैं। नताशा आईपीएल 2024 में भी पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की चीयर करने स्टेडियम में नहीं दिखी जिसने और बातें को तेज कर दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    नताशा ने कहा ये

    इस बीच नताशा एक शख्स के बाद घूमती नजर आईं। पैपराजी ने उन्हें देख लिया और फोटो खीचंते दौरान जब किसी ने नताशा से हार्दिक के साथ तलाक की खबरों के बारे में पूछा तो नताशा ने सिर्फ दो शब्द कहे और चली गईं। नताशा ने कहा, "थैंक्यू।" इंस्टाबॉलीवुड नाम के इंस्टा हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। अब इस जवाब ने और नताशा को किसी और के साथ घूमता देख तलाक की खबरों को और हवा मिल गई है।

    दो बार की शादी

    इन दोनों के साथ होने की खबरें कोविड-19 के बीच 2020 में आई थीं। पांड्या ने बोट पर नताशा को प्रपोज किया था। तब से ये दोनों साथ में थे। इसके बाद पिछले साल ही दोनों ने दो बार शादी की। पहली शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी तो दूसरी क्रिश्चियन रीति रिवाज से। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अगसत्या है।