Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Shubman Gill: कितनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल? बर्थडे पर पढ़िए सैलरी-कार कलेक्शन की डिटेल्स

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:07 AM (IST)

    Shubman Gill Income भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं। बता दें कि गिल को भारत के फ्यूचर स्टार कहा जाता है और उन्होंने बेहद ही कम समय में जो ब्रांड वेल्यू बनाई है उसकी खूब तारीफ होती है। ऐसे में जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।

    Hero Image
    Shubman Gill Net Worth 2025: कितनी हैं गिल की नेटवर्थ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ मैदान पर अपने खेल से ही नहीं, बल्कि अपनी लाइफ स्टाइल और कमाई को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।

    गिल को टीम इंडिया का ‘फ्यूचर स्टार’ कहा जाता है और उनकी ब्रांड वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। आज गिल अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ, सैलरी और लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill Net Worth: कितनी हैं नेटवर्थ?

    पंजाब के फजिलका में 8 सितंबर 1999 को जन्मे गिल (Happy Birthday Shubman Gill) की शुरुआती पढ़ाई पंजाब में ही हुई। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई। आईपीएल में उनकी कमाई लगातार बढ़ती गई। गिल को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता लखविंदर सिंह का हाथ रहा। वह युवा गेंदबाजों को कहते थे कि जो भी गिल को आउट करेगा मैं उसे 100 रुपये दूंगा।

    गिल को पहली बार 2018 में आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल की कुल नेट वर्थ लगभग 30 से 32 करोड़ रुपये (Shubman Gill Net Worth in Indian Rupees) है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है।

    बीसीसीआई से सैलरी- गिल BCCI के ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें सालाना करीब 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट, वनडे और टी20 मैच के हिसाब से अलग फीस मिलती है।

    आईपीएल से कमाई- शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं। उन्हें आईपीएल 2025 सीजन के लिए करीब 16.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

    ब्रांड एंडोर्समेंट्स- गिल कई बड़े ब्रांड्स जैसे Nike, CEAT, Gillette, और अन्य विज्ञापनों से जुड़े हुए हैं। एंडोर्समेंट्स से ही उनकी सालाना कमाई करोड़ों में पहुंच जाती है।

    गिल के पास आलीशान घर

    शुभमन गिल का आलीशान घर पंजाब के फिरोजपुर में है। इसे शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। यह घर लकड़ी के आधुनिक फर्नीचर, सजावट के सामान और दीवारों पर बने चित्रों से सुसज्जित है।

    गाड़ियों के शौकीन हैं गिल

    इसके अलावा उनके पास Range Rover Velar कार है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। उनके कार गैराज में Mercedes Benz E350 है, जिसकी कीमत 90 लाख तक जाती है।  वहीं, महिंद्रा थार की कार भी उनके पास है, जो उन्हें महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की थी।

    यह भी पढ़ें- शुभमन गिल को देखते ही उनके मुरीद हो गए थे रवि शास्त्री, विराट कोहली को दिया था बड़ा आदेश

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने की टीम की तारीफ, तैयारियों की पोल भी खोल दी 

    comedy show banner
    comedy show banner