Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday R Ashwin: आर अश्विन के ऐसे 5 महारिकॉर्ड्स... जिनका टूटना लगभग असंभव

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    महान स्पिनर आर अश्विन जिन्होंने 18 दिसंबर 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया वह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में अश्विन ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनका टूटना मुश्किल है। उनके नाम टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जैसे कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।

    Hero Image
    Happy Birthday R Ashwin: आर अश्विन के अटूट रिकॉर्ड्स

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Happy Birthday R Ashwin: आर अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह हुए अभी साल-भर नहीं हुआ है। अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था।

    भले ही वह क्रिकेट के मैदान पर अब नजर नहीं आते हों, लेकिन अपने करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है।

    अश्विन के नाम 5 महारिकॉर्ड्स दर्ज है, जिसके आसपास कोई भी नहीं है। बता दें कि पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन आज यानी 17 सितंबर को 39 साल के हो गए हैं।

    R Ashwin Records: आर अश्विन के अटूट रिकॉर्ड्स

    1. टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड (Fastest to 350 Test Wickets)

    आर अश्विन ने अपना 66वां टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे तेज 350 विकेट पूरे किए। यह रिकॉर्ड बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने वह टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के पहले खिलाड़ी और भारत के पहले स्पिनर हैं। उनके अलावा श्रीलंका के महान मुरलीधरन ने भी अपने 66वें मैच में 350 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके नाम सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज है। अश्विन ने 98वें मैच खेलते हुए अपने 500 विकेट पूरे किए। उनसे पहले श्रीलंका के महान मुरलीधरन ने अपने 87वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था।

    2. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड (Most Player of the Series Awards in Test Cricket)

    अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में कुल 106 मैच खेले और इस दौरान उनके नाम एक बेहद ही खास रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 11 बार ये अवॉर्ड जीता है।

    3. लगातार 4 कलैंडर ईयर में 50 प्लस विकेट लेने का रिकॉर्ड (50+ Wickets in Four Consecutive Calendar Years)

    अश्विन के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज है, जिसे दिग्गज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी कभी हासिल नहीं कर सके। पूर्व भारतीय स्पिनर अलग-अलग कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सर्वाधिक बार 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने चार बार ऐसा किया है। उन्होंने साल 2015, 2016, 2017 और 2021 में 50 से ज्यादा विकेट झटके।

    4. टेस्ट में 1000 प्लस रन और 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड (1000 Plus Runs and 100 plus Wickets in Just 18 Tests)

    अश्विन के नाम टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी हैं। अश्विन ने 2011-2024 तक टेस्ट में बैटिंग में 3503 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए कुल 537 विकेट लिए हैं।

    5. टेस्ट की एक पारी में शतक और 5 विकेट का रिकॉर्ड (Hundred and five wickets in an innings in Tests)

    आर अश्विन के नाम टेस्ट की एक पारी में शतक और 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे गेंदबाज हैं। अश्विन ने साल 2011 को वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में एक पारी में 103 रन और गेंदबाजी में पांच विकेट लिए थे।

    यह भी पढ़ें- Ravichandran Ashwin ने ILT20 ऑक्शन में दिया नाम, UAE में 30 सितंबर को नीलामी

    यह भी पढ़ें- IPL Retirement के बाद शेन वॉर्न वाला काम करेंगे आर अश्विन, नए रोल में आएंगे नजर, कर ली तैयारी!

    यह भी पढ़ें- IPL रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया आर अश्विन से संपर्क, होने वाला है कुछ बड़ा, जानिए क्या है माजरा