Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने बदली टीम, दो साल से तलाश रहा था मौका, कहा- मैं तीनों फॉर्मेट खेलना चाहता हूं

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे आंध्र प्रदेश के एक बल्लेबाज ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम बदल ली है। 2022 में आखिरी बार भारत के लिए खेलने वाला यह बल्लेबाज आने वाले घरेलू सीजन में नई टीम से खेलता हुआ दिखाई देगा। इस खिलाड़ी का मानना है कि उनमें अभी भी तीनों फॉर्मेट खेलने का दम है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने बदली टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लगभग तीन से टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक बल्लेबाज ने बड़ा फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम बदल ली है। ये खिलाड़ी आखिरी बार साल 2022 में भारत के लिए खेला था और फिर इसके बाद बाहर कर दिया गया। टीम इंडिया की वापसी कोशिश में लगे इस खिलाड़ी ने भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत से पहले ये फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खिलाड़ी का नाम है हनुमा विहारी। हनुमा विहारी अभी तक आंध्र प्रदेश के लिए खेलते थे लेकिन आने वाले घरेलू सीजन में वह त्रिपुरा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। त्रिपुरा क्रिकेट संघ ने इस बात की पुष्टि की है। इस बारे में हनुमा ने आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मांगा था जो उन्हें मिल गया।

    तीनों फॉर्मेट खेलने का दम

    विहारी ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच में दमदार पारी खेली थी और टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में मदद की थी। इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और इसके बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए। विहारी का मानना है कि उनमें अभी भी तीनों फॉर्मेट खेलने का दम है। पिछले सीजन आंध्र प्रदेश का टी20 में युवाओं को तरजीह देने का फैसला विहारी को अखरा था और इसी कारण उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था।

    त्रिपुरा ने विहारी को ऑफर दिया और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुना लिया। अब वह त्रिपुरा के लिए आने वाले सीजन में तीनों फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगे। विहारी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "मैं मानता हूं कि मैं तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार हूं और इसलिए मैं दूसरे मौकों की तलाश कर रहा था। आंध्रा ने साफ कर दिया था कि वह टी20 में युवाओं को तरजीह दे रहे हैं। इसलिए मुझे लगा कि 50 ओवरों का फॉर्मेट खेलने का भी कोई मतलब नहीं है।"

    दो साल से थी तलाश

    विहारी ने बताया कि वह बीते दो सीजन से टीम बदलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मौका नहीं मिला। इस दौरान उनकी बात मध्य प्रदेश की टीम से भी हुई लेकिन बात अंतिम मुकाम पर नहीं पहुंच सकी। उन्होंने कहा, "बीते दो सीजनों से मैं दूसरी टीम से खेलने के बारे में विचार कर रहा था,लेकिन मैं रुका रहा। मुझे लगा कि इस समय जो स्थिति है और साथ ही मेरी क्रिकेट जहां है, ये मेरे लिए बेस्ट टाइम है। इस साल उन्होंने मुझे एप्रोच किया और मुझे लगा कि ये चुनौती लेना सही होगा।"

    यह भी पढ़ें- 'एमएस धोनी मुझे पसंद नहीं करते, अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का करते थे फेवर', भारतीय क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    यह भी पढ़ें- Asia Cup से पहले BCCI ने इस दिग्गज को बाहर निकाला;15 साल से टीम इंडिया का था हिस्सा