Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    GT Team for IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने 119.85 करोड़ खर्च करके 25 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:35 AM (IST)

    गुजरात टाइटंस ने जेद्दा में संपन्‍न आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के जरिये अपना 25 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार कर लिया है। एक बार आईपीएल खिताब जीत चुकी गुजरात के लिए आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जोस बटलर। इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज को फ्रेंचाइजी ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। याद हो कि टाइटंस ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए पांच खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस ने अपना 25 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस ने जेद्दा में संपन्‍न आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन के बाद अपना 25 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कुल 119.85 करोड़ रुपये खर्च किए। नीलामी में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी जोस बटलर रहे। इंग्लिश विकेटकीपर बल्‍लेबाज को फ्रेंचाइजी ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। अब ऐसा है गुजरात टाइटंस का स्‍क्‍वाड।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, आईपीएल 2025 नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने पांच खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन किया। फ्रेंचाइजी ने राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़) और शाहरुख खान (4 करोड़) को अपने साथ बरकरार रखा।

    आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्‍क्‍वाड:

    रिटेन किए गए खिलाड़ी

    • राशिद खान (18 करोड़)
    • शुभमन गिल (16.50)
    • साई सुदर्शन (8.50 करोड़)
    • राहुल तेवतिया (4 करोड़)
    • शाहरुख खान (4 करोड़)

    पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    कगिसो रबाडा (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-10.75 करोड़), जोस बटलर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-15.75 करोड़), मोहम्‍मद सिराज (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 12.25 करोड़), प्रसिद्ध कृष्‍णा (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 9.50 करोड़), निशांत सिंधू (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), महिपाल लोमरोर (बेस प्राइस - 50 लाख, बिके- 1.70 करोड़), कुमार कुशाग्र (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 65 लाख), अनुज रावत (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), मानव सुथर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)।

    दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    वॉशिंगटन सुंदर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 3.20 करोड़), गेराल्‍ड कोएत्‍जे (बेस प्राइस- 1.25 करोड़, बिके- 2.40 करोड़), अर्शद खान (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.30 करोड़), गुरनुर बरार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.3 करोड़), शेरफेन रदरफोर्ड (बेस प्राइस- 1.5 करोड़, बिके- 2.60 करोड़), आर साई किशोर (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 2 करोड़), ईशांत शर्मा (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख), जयंत यादव (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख), ग्‍लेन फिलिप्‍स (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), करीम जन्‍नत (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख), कुलवंत खेजरोलिया (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)।

    आईपीएल में गुजरात का सफर

    गुजरात टाइटंस का आईपीएल में सफर छोटा सा, लेकिन बेहद दिलचस्‍प रहा। साल 2022 में नई टीम बनकर एंट्री लेने वाली गुजरात टाइटंस ने पहले ही साल खिताब जीतकर भारतीय फैंस को अपना दीवाना बना दिया। गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन लगातार दूसरे साल भी दमदार रहा और वह खिताबी मुकाबले में पहुंची, लेकिन तब उसे रनर्स-अप बनकर संतुष्‍ट होना पड़ा।

    हालांकि, पिछले साल फ्रेंचाइजी में कुछ फेरबदल हुए और इसका प्रभाव उसके प्रदर्शन पर भी देखने को मिला। गुजरात टाइटंस पिछले आईपीएल में आठवें स्‍थान पर रही।

    यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    गुजरात को बेहतर प्रदर्शन की आस

    गुजरात टाइटंस ने पहले दो सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले साल कप्‍तान बदलने के बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट दिखी। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर रही। अब गुजरात एक बार फिर मजबूत स्‍क्‍वाड बनाकर दिग्‍गज टीमों को जोरदार टक्‍कर देने के लिए बेताब होगा।

    लीग में सफर

    गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अब तक तीन साल बिताए हैं। पिछले साल के प्रदर्शन को छोड़ दे तो उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। आगामी आईपीएल में गुजरात उम्‍मीद करेगा कि अपना खिताब जीतने वाला स्‍क्‍वाड तैयार कर सके। चलिए ध्‍यान देते हैं कि आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन कैसा रहा है।

    आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन
    साल लीग में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
    2022 पहला (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
    2023 पहला (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
    2024 आठवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज

    यह भी पढ़ें: PBKS squad for IPL 2025 Live: अर्शदीप बने बिकने वाले पहले खिलाड़ी, पंजाब ने 18 करोड़ में आरटीएम से खरीदा