Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लेन मैक्सवेल ने 5 छक्कों के साथ ठोकी तूफानी फिफ्टी, चंद घंटे पहले IPL से मिले थे करोड़ों रुपये

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sat, 21 Dec 2019 09:58 AM (IST)

    Glenn Maxwell in BBL 2019 ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में वापसी करते हुए अपने पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली है।

    ग्लेन मैक्सवेल ने 5 छक्कों के साथ ठोकी तूफानी फिफ्टी, चंद घंटे पहले IPL से मिले थे करोड़ों रुपये

    नई दिल्ली, जेएनएन। Glenn Maxwell in BBL 2019 Brisbane Heat vs Melbourne Stars: ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है। बिग बैश लीग 2019-20 के सत्र में ग्लेन मैक्सवेल ने वापसी की है और अपने पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली है। मानसिक कारणों से क्रिकेट से आराम लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स के लिए ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। इससे एक दिन पहले ग्लेन मैक्सवेल को आइपीएल 2020 के ऑक्शन में मोटी रकम में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) के 5वें लीग मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स की टीम के लिए ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 39 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली। IPL 2020 के ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। आइपीएल की नीलामी और मानसिक कारणों से आराम लेने के बाद ग्लेन मैक्सवेल की ये पहली पारी थी, जिसमें उन्होंने अपने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। यही कारण है कि उन्हें टी20 स्पेशिलिस्ट कहा जाता है।

    मैक्सवेल ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

    अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने इस मुकाबले में महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। बिग बैश लीग का ये संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है। ग्लेन मैक्सवेल को दूसरे छोर से बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला, नहीं तो वे इस पारी को शतक में बदल सकते थे। हालांकि, आखिरी के ओवर में वे क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन उससे पहले अपनी टीम को अकेले दम पर बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली थी। मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए, जिसमें 83 रन मैक्सवेल के थे। 

    ये भी पढ़ेंः IPL 2020 auction में सबसे महंगे बिके ये 5 खिलाड़ी, 15.50 करोड़ में बिका ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज