Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज के दो दिग्गजों के नाम है WC की सबसे बड़ी साझेदारी, गांगुली-द्रविड़ का रिकॉर्ड किया था चकनाचूर

    वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स ने 2015 वनडे विश्व कप में जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपनी बल्लेबाजी से रिकार्ड साझेदारी की थी और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे थे। गेल और सैमुअल्स ने इस दौरान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के 16 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा था। गांगुली और द्रविड़ ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 318 रनों की साझेदारी की थी।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    वेस्टइंडीज के इन दो बल्लेबाजों के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स ने 2015 वनडे विश्व कप में जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपनी बल्लेबाजी से रिकार्ड साझेदारी की थी और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 372 रन जोड़े थे, जो इस वैश्विक टूर्नामेंट में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोड़ा था गांगुली-द्रविड़ का रिकॉर्ड-

    गेल और सैमुअल्स ने इस दौरान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के 16 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा था। गांगुली और द्रविड़ ने 1999 में श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन उनका यह रिकार्ड वेस्टइंडीज की इस जोड़ी ने तोड़ दिया था।

    पूरे 50 ओवर तक टिके रहे थे गेल-सैमुअल्स-

    वेस्टइंडीज ने पूल-बी के मैच में आरंभिक बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ का विकेट पहले ओवर में ही गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद गेल और सैमुअल्स ने जि्म्बाब्वे  के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। यह दोनों बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और इन्होंने विषम परिस्थितियों से निकलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

    ये भी पढ़ें:- SL के Kumar Sangakkara के नाम हैं WC का ये खास रिकॉर्ड, Gilchrist और Dhoni जैसे खिलाड़ी भी काफी पीछे

    गेल ने जहां दोहरा शतक जड़ा, वहीं सैमुअल्स ने नाबाद 133 रनों की पारी खेली थी। गेल ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़े थे और वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए थे।

    वनडे विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी -

    रन साझेदारी देश बनाम  साल
    372 गेल-सैमुअल्स वेस्टइंडीज,  जिम्बाब्वे 2015
    318 गांगुली-द्रविड़ भारत श्रीलंका 1999
    282 दिलशान-थरंगा श्रीलंका जिम्बाब्वे 2011
    260 वार्नर-स्मिथ ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान 2015
    256 डुमिनी-मिलर द.अफ्रीका जिम्बाब्वे 2015

    ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: ग्लेन मैक्ग्रा हैं विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज, 2007 में खेला था आखिरी टूर्नामेंट