वनडे में रोहित के सलामी जोड़ीदार बनेंगे ईशान किशन, बस बात खत्म; पूर्व भारतीय ओपनर ने किया खुलासा
किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाया था। यह ईशान के वनडे करियर का पहला शतक था। किशन ने 210 रन की मैराथन पारी खेली थी। गंभीर का मानना है कि शिखर के वनडे टीम से बाहर होने से ओपनिंग जोड़ी किशन के साथ बनेगी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय ओपनर जोड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गंभीर ने कहा कि भविष्य में वनडे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा और कोई भी नहीं। वनडे में रोहित शर्मा के साथ किशन भारत की पहली पसंद होना चाहिए।
गौरतलब हो कि ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाया था। यह ईशान किशन के वनडे करियर का पहला शतक भी था। किशन ने 210 रन की मैराथन पारी खेली थी। गंभीर का मानना है कि शिखर धवन के वनडे टीम से बाहर होने के भारत की ओपनिंग जोड़ी किशन के साथ बनेगी।
रोहित के सलामी जोड़ीदार होंगे ईशान किशन
स्टार स्पोर्टस के एक कार्यक्रम में गंभीर से जब पूछा गया कि वह रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में किसे देखना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, “मैं हैरान हूं कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि किसी ने पिछली पारी में दोहरा शतक बनाया है। चर्चा खत्म हो गई है। ईशान किशन के अलावा कोई और जो ओपनिंग जोड़ी के लिए फिट बैठता हो।”
सूर्यकुमार से चौथे नंबर पर कराई जा सकी है बैटिंग
गौतम गंभीर ने इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार को नंबर 4 पर रखा है। हालांकि, टी20 जैसा अभी तक वनडे में प्रदर्शन नहीं किया है। गंभीर का मानना है कि सूर्या ने 16 वनडे मैच में 368 रन बनाए हैं। इस दौरान दो अर्धशतक लगाए। श्रेयस अय्यर ने वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बता दे कि इस साल 15 पारियों में अय्यर ने 55.69 की औसत और 91.52 की स्ट्राइक रेट से 724 रन बनाए हैं। बीच के ओवरों में उनका स्ट्राइक रोटेशन और स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी कमाल की रही है।
यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ के लिए टीम प्रबंधन पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- उसे लाइन पर लाना है तो…
यह भी पढ़ें- IND vs PAK भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच फिलहाल संभव नहीं, बीसीसीआई ने किया खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।