Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच फिलहाल संभव नहीं, बीसीसीआई ने किया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 05:42 PM (IST)

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने टेस्ट मैच आयोजित करने में रुचि दिखाई है। मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स द्वारा मेलबर्न में टेस्ट की मेजबानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से पूछताछ के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को रिपोर्ट भेजी थी।

    Hero Image
    बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच के आयोजन से किया इनकार। फोटो- ANI

    नई दिल्ली, एएनआई। बीसीसीआई के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि बोर्ड ने मेलबर्न में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन को नामंजूर कर दिया। BCCI के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, “भविष्य में या किसी भी देश में भारत और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है, अगर किसी की ऐसी इच्छा है तो इसे अपने तक ही रखें।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने टेस्ट मैच आयोजित करने में रुचि दिखाई है। मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स द्वारा मेलबर्न में टेस्ट की मेजबानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से पूछताछ के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को रिपोर्ट भेजी थी।

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट आयोजित करना चाहता है टेस्ट मैच

    ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एसईएन रेडियो पर बात की। उस दौरान कहा कि क्लब और साथ ही विक्टोरिया सरकार ने भारत और पाकिस्तान टेस्ट की मेजबानी के बारे में सीए से पूछताछ की थी।

    बीसीसीआई ने कहा- अभी नहीं है कोई प्लान

    गौरतलब हो कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को टेस्ट मैच खेले काफी समय हो गया है। दोनों देशों ने 2007 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, अक्टूबर में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 मैच की सफलता के बाद, मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरियन सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच सीरीज की मेजबानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से अनौपचारिक पूछताछ की है।

    गौरतलब हो कि 2023 और 2027 के बीच फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच निर्धारित नहीं किया गया था। पाकिस्तान अगले साल एशिया कप की मेजबानी करने वाला है और एकदिवसीय विश्व कप भारत में आयोजित किया जाएगा। फिलहाल इन दोनों टूर्नामेंट को लेकर दोनों देशों के बोर्ड के बीच बहस छिड़ी हुई है।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: 'क्‍या हम सब भारत के नौकर रहेंगे?', रमीज राजा ने एक बार फिर दिया भड़कीला बयान

    यह भी पढे़ं- Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, जल्द स्वस्थ होने की कामना