Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा ऐलान, पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज को मिली ये जिम्मेदारी

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 11:39 PM (IST)

    मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बड़ी घोषणा की है। बोर्ड ने इस बात की जानका ...और पढ़ें

    Hero Image
    अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फाइल फोटो

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी बातें की जा चुकी है। देश में पैदा हुए मौजूदा हालात के बाद टीम के आइसीसी टी20 विश्व कप में भागेदारी तक पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। बोर्ड की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि उनकी टीम ना सिर्फ इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी बल्कि दमदार चुनौती देने के लिए नई योजना भी बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बड़ी घोषणा की है। बोर्ड ने इस बात की जानकारी की है कि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर अविष्का गुनातिलका तो टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। इस बात की जानकारी को आधिकारिक तौर पर जारी किया गया। टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस जानकारी को साझा किया गया है।

    श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ने लगभग एक दशक के अपने करियर में 6 टेस्ट और कुल 61 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट में उनके नाम महज 181 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 1708 रन बनाए हैं। अविष्का की बतौर कोच अफगानिस्तान के साथ नई पारी पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के खिलाफ होगी। दोनों ही टीमों के खिलाफ अफगानिस्तान को 3-3 वनडे मुकाबला खेलना है।  

    CM नवीन पटनायक ने की घोषणा, अगले 10 सालों तक भारतीय हाकी टीमों का प्रायोजक बना रहेगा ओडिशा

    इंग्लैंड के कोच का बयान, हार के बाद भी बेन स्टोक्स को टीम में नहीं बुलाया जाएगा वापस