Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AFG: मोहम्‍मद नबी का बल्‍ला आखिरी ओवर में जमकर गरजा, 1-2 नहीं जड़े 5 छक्‍के, रिकॉर्ड बुक की तहस-नहस

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:02 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में अफगानिस्‍तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी ने बल्‍ले से भूचाल ला दिया। श्रीलंका की ओर से आखिरी ओवर डुनिथ वेललेज ने किया। इस ओवर में नबी ने 5 छक्‍के लगाए। हालांकि आखिरी गेंद पर वह रन आउट हुए। नबी ने 20 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्‍होंने 22 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    नबी ने खेली तूफानी पारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में अफगानिस्‍तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी ने बल्‍ले से भूचाल ला दिया। श्रीलंका की ओर से आखिरी ओवर डुनिथ वेललेज ने किया। इस ओवर में नबी ने 5 छक्‍के लगाए। हालांकि, आखिरी गेंद पर वह रन आउट हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नबी ने 20 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्‍होंने 22 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 40 साल के इस बल्‍लेबाज ने 3 चौके और 6 छक्‍के लगाए। नबी की इस पारी की बदौलत अफगानिस्‍तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इसके साथ ही नबी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

    40 के बाद मेंस टी20I में 50 से ज्‍यादा रन

    • 41 साल 294 दिन: क्रिस गेल (67) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ग्रोस आइलेट, 2021
    • 40 साल 260 दिन: मोहम्मद नबी (60) बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
    • 40 साल 64 दिन: मोहम्मद हफीज (99*) बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2020

    अफगानिस्‍तान के लिए सबसे तेज टी20I अर्धशतक

    • 20 गेंद: अजमतुल्लाह उमरजई बनाम हांगकांग, अबू धाबी, 2025
    • 20 गेंद: मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
    • 21 गेंद: मोहम्मद नबी बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
    • 21 गेंद: गुलबदीन नायब बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024

    नबी के 6000 रन पूरे हुए

    मुकाबले में 4 रन बनाते ही नबी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अफगानिस्‍तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले प्‍लेयर बन गए हैं। 2009 से खेल रहे नबी ने 315* मैच की 287 पारियों में 6000 रन के आंकड़े को छुआ है। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रहमत शाह, तीसरे पर मोहम्मद शहजाद, चौथे पर असगर अफगान और 5वें पर नजीबुल्लाह जादरान हैं।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले अफगानी

    • मोहम्‍मद नबी: 6057 रन
    • रहमत शाह: 4948 रन
    • मोहम्मद शहजाद: 4844 रन
    • असगर अफगान: 4246 रन
    • नजीबुल्लाह जादरान: 3890 रन

    यह भी पढ़ें- Asia Cup: 'फूट जाएगा या फोड़ देगा', लगातार तीन बार शून्‍य पर आउट होकर आलोचनाओं से घिरे सैम अयूब को मिला पूर्व कप्‍तान का सहारा

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN Pitch Report: दुबई नहीं अबू धाबी में खेलेगी टीम इंडिया, जान लीजिए शेख जायद स्टेडियम की पिच का मिजाज