IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर को मिला बड़ा सम्मान, क्लाइव लॉयड को भी मिला खास इनाम
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू हुआ। इस मैच से पहले लंकाशायर काउंटी ने क्लब के लिए क्रिकेट खेलने वाले दो दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्लब ने भारत के दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम के स्टैंड्स का उद्घाटन किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथे टेस्ट के पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड (दर्शक दीर्घा) का उद्घाटन किया गया। इस दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहे। इंजीनियर पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिनके नाम पर मैनचेस्टर में स्टैंड है।
गौरतलब हो कि इंजीनियर और लॉयड की पूर्व काउंटी टीम लंकाशायर रही है। इस क्रिकेट क्लब ने इन दोनों के नाम पर स्टैंड बनाने का फैसला किया था। इंजीनियर ने लगभग एक दशक तक लंकाशायर की ओर से खेला, जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायर्ड लगभग दो दशक तक क्लब के साथ रहे और क्लब के इतिहास में बहुमूल्य योगदान दिया।
स्टैंड का किया गया उद्घाटन
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले आयोजित कार्यक्रम में दोनों दिग्गजों के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन किया गया। इस सम्मान समारोह में लंकाशायर के दोनों पूर्व खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहे। क्लब द्वारा इस खास सम्मान से दोनों खिलाड़ी भावुक भी दिखे।
लंकाशायर के लिए खेला क्रिकेट
बता दें कि साल 1968 से 1976 के बीच 87 वर्षीय फारुख इंजीनियर ने 175 मैचों में लंकाशायर के लिए 5942 रन बनाए। साथ ही 429 कैच लिए और 35 स्टंपिंग की। दूसरी ओर दो बार विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान लॉयड ने 1968 से 1986 तक लंकाशायर के लिए खेला।
इस दौरान एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में आने के बाद क्लब की किस्मत बदल दी। लंकाशायर के लिए खेलते हुए लॉयड ने 219 प्रथम श्रेणी मैचों में 12,764 रन बनाए। साथ ही 55 विकेट लिए। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 8,522 रन और 60 विकेट लिए और काउंटी की एकदिवसीय सफलता में अहम भूमिका निभाई। जिसमें दो वन-डे लीग खिताब और चार जिलेट कप शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।