IND W vs ENG W: भारत के बाद इंग्लैंड को आईसीसी ने दिया जख्म, इस कारण ठोक दिया जुर्माना, कप्तान ने सरेआम मानी गलती
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 97 रनों हरा दिया था। इंग्लैंड को ये हार अपनी ही जमीन पर मिली थी जो उसके लिए गहरा जख्म सा था। इसके बाद आईसीसी ने भी इंग्लैंड को परेशानी में डाल दिया है और सजा दी है जिससे मेजबान टीम की परेशानी बढ़ गई है।

नॉटिंघम, पीटीआई: इंग्लैंड पर भारत के विरुद्ध पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जिसमें मेहमान टीम ने 97 रन से जीत हासिल की थी। एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल ऑफ मैच रैफरी की हेलेन पैक ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने के बाद इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित है जिसके अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल का एक मैसेज और एजबेस्टन पहुंचा ये स्पिनर, टीम इंडिया से जुड़ने की बताई वजह
कप्तान ने मानी गलती
इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने यह उल्लघंन स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर जैकलीन विलियम्स और जेंस मिडलब्रूक, तीसरे अंपायर सू रेडफर्न और चौथे अंपायर अन्ना हैरिस ने आरोप तय किए।
इस मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह से हार मिली थी। कप्तान ब्रंट की 42 गेंदों पर 66 रनों की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए थे। भारत द्वारा रखे गए 211 रनों के टारगेट के सामने इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवरों में 113 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
England have been fined for maintaining a slow over rate during the first T20I against India.https://t.co/TEoPUI2e5R
— ICC (@ICC) June 29, 2025
मंधाना ने जमाया था शतक
इस मैच में भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में स्मृति मंधाना के शतक का अहम रोल रहा था। मंधाना इस मैच में कप्तानी कर रही थीं क्योंकि हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया था। मंधाना ने कप्तानी पारी खेलते हुए 62 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली थी जिसमें 15 चौके और तीन छक्के मारे थे। उनके अलावा हरलीन देओल ने 23 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 43 रन बनाए थे। भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।