Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG Vs WI T20I Live Streaming: भारत में कब और कहां देख सकते हैं मैच? करना होगा यह आसान काम

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 12:24 PM (IST)

    ENG Vs WI 1st T20I Live Streaming इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप किया। तीन मैच की सीरीज 3-0 से जीती। अब दोनों टीमें टी20I सीरीज के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज वनडे में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। पहला मुकाबला 6 जून को डरहम में खेला जाएगा।

    Hero Image
    वेस्टइंडीज और इंग्लैंड टी20I सीरीज के लिए तैयार। फोटो- ECB

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ENG Vs WI, 1st T20I: वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड टी20I सीरीज के लिए तैयार है। तीन टी20I मैच की सीरीज का आगाज 6 जून से होगा। डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ले स्ट्रीट में पहला मुकाबला खेला जाएगा। वनडे में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज वापसी करना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीती। अब मेजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I में भी उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। वेस्टइंडीज तीन टी20I मैच खेलेगा जो क्रमशः 6, 8 और 10 जून को डरहम, ब्रिस्टल और साउथेम्प्टन में खेले जाएंगे।

    क्रिकेट फैंस भारत में इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको यहां पूरी जानकारी दी गई है।

    ENG Vs WI, 1st T20I लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी;-

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20I मैच कब और कहां खेला जाएगा?

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20I मैच शुक्रवार को रात 11:00 बजे रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।

    इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 2025 मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

    इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

    इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। साथ ही फैंस जागरण डॉट कॉम पर भी मैच से जुड़ी हुई खबरें पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- ENG vs WI: रशीद ने तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड, ग्रीम स्वान को छोड़ा पीछे; ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश स्पिनर