IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट पर इंजरी का साया, ऋषभ पंत के बाद अब ये क्रिकेटर हुआ चोटिल
England vs India 3rd Test England vs India India vs England India vs England 3rd Test India tour of England 2025 Lords London ENG vs IND 3rd Test भारत बनाम इंग्लैंड IND vs ENG 3rd Test Shubman Gill Rishabh Pant KL Rahul Karun Nair Nitish Kumar Reddy Ravindra Jadeja Shoaib Bashir Shoaib Bashir Injury Shoaib Bashir Test शोएब बशीर शोएब बशीर इंजरी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट में प्लेयर्स की इंजरी का दौर जारी है। मुकाबले के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी। हालांकि, इसके बाद पंत बल्लेबाजी करने आए। मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
78वें ओवर में चोट हुए बशीर
यह घटना तीसरे दिन भारत की पहली पारी के 78वें ओवर में हुई, जब रवींद्र जडेजा ने गेंद को बशीर की मारा। इस गेंद को पकड़ने की कोशिश में उनकी उंगलियों पर चोट लग गई। बशीर चोट लगने के बाद तकलीफ में नजर आए और तुरंत मैदान से बाहर चले गए। इंग्लैंड के अनुभवी प्लेयर जो रूट ने बशीर की अनुपस्थिति में ओवर पूरा किया।
राहुल का विकेट चटकाया
दूसरे दिन स्टंप तक भारत ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे। केएल राहुल और ऋषभ पंत तीसरे दिन पारी की शुरुआत की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की, लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले पंत (74) रन आउट हो गए। राहुल ने मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया। यह लॉर्ड्स में उनका लगातार दूसरा शतक भी था। 2021 में इसी मैदान पर राहुल ने शतक लगाया था। शोएब ने ही केएल राहुल का विकेट चटकाया।
Injury scare for England on Day 3 of the Lord’s Test against India 👀#WTC27 #ENGvINDhttps://t.co/LSEgw1Qgtu
— ICC (@ICC) July 12, 2025
शोएब को मिली 1 सफलता
शोएब बशीर ने 14.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 4 की इकोनॉमी से 59 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बशीर इकलौते फुल टाइम स्पिनर हैं। उनके अलावा जो रूट भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट चटकाए। जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स को 2-2 सफलताएं मिलीं।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 2 रन बनाए लिए हैं। इंग्लैंड के पास 2 रन की बढ़त है।
यह भी पढ़ें- 'ऐसे कौन आउट होता है भाई', Rishabh Pant ने कशमकश में गंवाया विकेट; राहुल का शतक भी रहा अधूरा- Video
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: Rishabh Pant ने धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की, चोट भी नहीं डिगा पाई हौसले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।