Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ENG vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज से पहले इंग्‍लैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्‍तान ही हुए बाहर; रिप्‍लेसमेंट का हुआ एलान

    Updated: Thu, 05 Sep 2024 02:56 PM (IST)

    ENG vs AUS ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्‍लैंड के व्‍हाइट बॉल कैप्‍टन जोस बटलर 3 मैचों की 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोस बटलर दाहिनी पिंडली की चोट के कारण यह सीरीज नहीं खेलेंगे। सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने टी20 टीम में जोस बटलर की जगह ली है।

    Hero Image
    पिंडली की चोट के कारण बाहर हुए बटलर। इमेज- ईसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्‍लैंड के व्‍हाइट बॉल कैप्‍टन जोस बटलर 3 मैचों की 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोस बटलर दाहिनी पिंडली की चोट के कारण यह सीरीज नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनके रिप्‍लेसमेंट का भी एलान हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे सीरीज से भी हो सकते बाहर

    बटलर इसी महीने खेली जाने वाली वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं, यह भी अभी तय नहीं है। सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने टी20 टीम में जोस बटलर की जगह ली है। वहीं बटलर की गैरमौजूदगी में फिल साल्ट इंग्‍लैंड टीम की कमान संभालेंगे।

    11 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

    इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 11 सितंबर से होगी। पहला मैच यूटिलिटा बाउल में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को सोफिया गार्डन में और आखिरी 15 सितंबर को अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इसके बाद 19 सितंबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।

    टी20 सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टी20: 11 सितंबर
    • दूसरा टी20: 13 सितंबर
    • तीसरा टी20: 15 सितंबर

    ये भी पढ़ें: बटलर के कारण एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ईसीबी के सामने आया बड़ा संकट

    टी20 सीरीज के लिए इंग्‍लैंड टीम

    फिल साल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे: 19 सितंबर
    • दूसरा वनडे: 21 सितंबर
    • तीसरा वनडे: 24 सितंबर
    • चौथा वनडे: 27 सितंबर
    • पांचवां वनडे: 29 सितंबर

    इंग्‍लैंड की वनडे टीम

    जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

    ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए आई बहुत बुरी खबर, कप्तान जोस बटलर का खेलना मुश्किल, टी20 ब्लास्ट से हुए बाहर